सलमान खान से टकराते ही शर्मा गईं मौनी राॅय, VIDEO हुआ वायरल
टीम डिजिटल, मुंबई. नागिन सीरियल की लीड Actress मौनी राॅय सलमान से टकरा गईं. जैसे ही उनकी दबंग खान से टक्कर हुई उनका मुंह खुला का खुला ही रह गया. एक मिनट के लिए वे उन्हें देखतीं रहीं और फिर किनारे हो गई. इनका वीडियो जोर-शोर से वायरल हो रहा है.
दरअसल, इन दिनों सलमान खान ईद पर रिलीज हो रही अपनी फिल्म ट्यूबलाइट के प्रमोशन में लगे हैं. इसी को लेकर उन्होंने कपिल शर्मा का शो भी शूट किया है. फिल्म प्रमोशन के ही सिलसिले में एक कार्यक्रम के दौरान मौनी राॅय उनसे टकरा गईं. मौनी सलमान के गाने पर ही परफाॅर्म कर रही थीं. मंच पर जैसे ही वे मुड़रं उनकी टक्कर सामने खडे़ सलमान से हो गई. ये मोमेंट उनके लिए बेहद अविस्मरणीय रहा. सलमान भी उन्हें देखकर मुस्कुराते रहे. सलमान द्वारा मौनी को बाॅलीवुड में लांच करने की भी खबरें आ रही हैं.
Created On :   13 Jun 2017 11:23 AM IST