शेखर सुमन का FB अकाउंट हैक कर पोस्ट की गईं अश्लील तस्वीरें

shekhar suman facebook account hacked objectionable content and photos posted
शेखर सुमन का FB अकाउंट हैक कर पोस्ट की गईं अश्लील तस्वीरें
शेखर सुमन का FB अकाउंट हैक कर पोस्ट की गईं अश्लील तस्वीरें

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड एक्टर शेखर सुमन के फेसबुक वॉल पर कई अश्लील तस्वीरें पोस्ट की गई हैं। इतना ही नहीं उनके कुछ फ्रैंन्ड्स को आपत्तिजनक चीजें भी भेजी गई हैं। हालांकि इस घटना की जानकारी लगने के बाद अब शेखर फेसबुक अकाउंट बंद करने का सोच कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनका अकाउंट हैक कर किसी ने ऐसे आपत्तिजनक कंटेंट पोस्ट किए हैं।
 



साइबर सेल में दर्ज कराई शिकायत
फेसबुक हैक होने का पता चलते ही उन्होंने साइबर सेल में भी शिकायत दर्ज करा दी है। इस पूरे मामले के बाद शेखर सुमन ने एक इंटरव्यू में कहा कि मैं सोशल मीडिया पर बहुत कम एक्टिव रहता हूं। मुझे दोस्तों से ये खबर मिली कि मेरा फेसबुक अकाउंट हैक हो गया है। हालांकि मैं पहले ही ये अकाउंट्स बंद करना चाहता था लेकिन करीबियों के कहने पर नहीं किया। 
 

 

FB अकाउंट हैक होने से परेशान हूं
शेखर सुमन अब सभी अकाउंट्स को बंद कर सोशल मीडिया को अलविदा कहने की प्लानिंग कर रहे हैं। शेखर सुमन ने बताया कि फेसबुक अकाउंट हैक होने से मैं बेहद परेशान हूं। अब मैं नहीं चाहता हूं कि सोशल मीडिया से जुड़ा रहूं, क्योंकि ये मेरी इज्जत का मामला है। 
 


सेलिब्रिटीज पर लोग करते हैं भरोसा
शेखर ने ये भी कहा कि सेलिब्रिटीज पर लोग भरोसा करते हैं। इसलिए इस बात पर लोग यकीन नहीं करेंगे कि मैंने अश्लील फोटो पोस्ट की है लेकिन आम आदमी कैसे साबित करेगा कि वो दोषी नहीं हैं... आज के इस डिजिटल दौर में हैकिंग बहुत ही ज्यादा खतरनाक है।
 


 

इन टीवी शो और फिल्मों से हुए मशहूर शेखर
शेखर बॉलीवुड में काफी टाइम से एक्टिव हैं। हाल ही में वो संजय दत्त की फिल्म भूमि में नजर आए थे। वो टीवी शो देख भाई देख, हेरा फेरी, एक राजा एक रानी, मूवर्स एंड शेकर्स  से काफी मशहूर हुए थे। इसके अलावा उत्सव (1984), रहगुजर (1985), नाचे मयूरी (1986), अनुभव (1986), यातना (1987), संसार (1987), त्रिदेव (1989) जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। शेखर 2014 में फिल्म साल हर्टलेस में नजर आए थे। 

Created On :   8 April 2018 3:26 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story