शिल्पा परिवार संग करती हैं वर्कआउट, शेयर किया वीडियो

Shilpa share workouts video with her family
शिल्पा परिवार संग करती हैं वर्कआउट, शेयर किया वीडियो
शिल्पा परिवार संग करती हैं वर्कआउट, शेयर किया वीडियो

मुंबई, (आईएएनएस)। अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी अपने वर्कआउट और फिटनेस की वजह से हमेशा चर्चा में रहती हैं। वह इस पुरानी कहावत में विश्वास करती है- जो परिवार साथ में खाता है, प्रार्थना करता है और साथ में वर्कआउट करता है, वह हमेशा एकसाथ रहता है।

शिल्पा ने सोमवार को वर्कआउट शेड्यूल के बारे में बात की, जिसका वह और उनका परिवार अनुसरण करता है। उन्होंने साझा किया कि कैसे वह अपने बेटे के साथ वर्ककआउट सेशन में फन करती हैं।

शिल्पा ने अपने वर्कआउट सेशन की झलकियों को शेयर करते हुए लिखा, मैंने कुछ दिन पहले अपने बेटे वियान के साथ एक्सरसाइज फन को साझा किया था और मुझसे पूरे वर्कआउट वीडियो साझा करने को कहा गया था। मेरे पास पूरे वर्कआउट का वीडियो नहीं है, बल्कि मेरे संग्रह में जो कुछ मिला, वह शेयर कर रही हूं।

उन्होंने कहा, मैं पूरी तरह विश्वास करती हूं कि जो परिवार साथ में खाता है, प्रार्थना करता है और वर्ककआउट करता है..वह हमेशा एकसाथ रहता है। प्राय: मैं और राज जब सुबह वर्कआउट करते हैं, हमारे साथ वियान भी जुड़ जाता है। हम यह समझते हैं कि अगर यह उसके लिए फन नहीं होगा तो वह पूरी प्रक्रिया का मजा नहीं उठा पाएगा।

 

Created On :   20 April 2020 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story