शिल्पा ने मांसपेशियों के दर्द से छुटकारा पाने के योग टिप्स दिए
- शिल्पा ने मांसपेशियों के दर्द से छुटकारा पाने के योग टिप्स दिए
मुंबई, 13 जुलाई (आईएएनएस)। कई महीनों से घरों में बने रहने और टहलने व जिम जाने के लिए बाहर नहीं निकलने से कई लोगों की मांसपेशियों और पीठ में दर्द होने लगा है, ऐसे में फिटनेस को लेकर सजग रहने वालीं अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने कुछ आसान योग टिप्स दिए हैं।
शिल्पा ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह व्याघ्रासन, मार्जारीआसन और उत्थान व्याघ्रासन आदि करती नजर आ रही हैं, जो शरीर के लचीलेपन को बढ़ाने में मदद करते हैं।
अभिनेत्री ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, महामारी के प्रभाव के पहले हम जिस गतिविधि, व्यायाम करने के आदी थे, उसे किए बिना हमारे शरीर को जंग लग रहा है। रोज घर से बाहर निकलना हम में से अधिकांश के लिए बहुत कम हो गया है, जिसके कारण बहुत कम शारीरिक गतिविधियां हो रही हैं। मेरे लिए अपनी 5 महीने की बच्ची को उठाना, मेरी पीठ के निचले हिस्से को प्रभावित कर रहा है .. इसलिए, मैं योग आसन जैसे व्याघ्रासन, मार्जरासन, और उत्थान व्याघ्रासन कर रही हूं। यह संयोजन मेरे शरीर को लचीलापन देता है और मेरी पीठ को मजबूत बनाता है।
45 वर्षीय शिल्पा सुडौल, छरहरी व स्वस्थ काया के लिए रोजाना योग करती है और संतुलित आहार का सेवन करती हैं।
Created On :   13 July 2020 7:04 PM IST