शिल्पा ने पति राज संग साझा किया फूड फॉर थॉट
मुंबई, 8 मई (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने अपने पति राज कुंद्रा के साथ एक फनी वीडियो शेयर किया है। इस फनी वीडियो में एक ट्विस्ट है।
शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर राज के साथ एक फनी वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में शिल्पा आलू का पराठा परोसते नजर आती हैं, जिसपर उनके पति कहते हैं कि आलू के पराठे में आलू कहां है।
इसके जवाब में शिल्पा कहती हैं, कश्मीरी पुलाव में कश्मीर दिखता है तेरे को, औैर बनारसी साड़ी में बनारस दिखता है तेरे को?
अभिनेत्री ने वीडियो को कैप्शन दिया, फूड फॉर थॉट।
इस फनी वीडियो को इंस्टाग्राम पर 12 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है।
शिल्पा सोशल मीडिया को बड़ी सक्रियता के साथ इस्तेमाल करती हैं और तरह-तरह के वीडियो, फोटो शेयर कर अपने प्रशंसकों का मनोरंजन करती हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो शिल्पा निकम्मा और हंगामा 2 के साथ अभिनय में वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
Created On :   8 May 2020 4:00 PM IST