एक बार फिर नस्लीय टिप्पणी का शिकार हुईं शिल्पा शेट्टी, सोशल मीडिया पर जाहिर किया गुस्सा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी को सिडनी से मेलबर्न की यात्रा के दौरान नस्लीय भेदभाव का सामना करना पड़ा। शिल्पा के अनुसार आस्ट्रेलिया एयरपोर्ट पर उनके साथ नस्लभेदी व्यवहार किया गया। शिल्पा ने खुद के साथ हुए इस वाकये को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बयां किया है। शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया है कि एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान उनके साथ गलत बर्ताव किया गया। सिर्फ यही नहीं शिल्पा को वहां नस्लभेदी टिप्पणी भी सुननी पड़ी। इस घटना के बाद शिल्पा ने सोशल मीडिया पर इस आपत्तिजनक व्यवहार की जानकारी दी। साथ ही अपने पोस्ट में शिल्पा ने एयरलाइन कंपनी को भी अपने स्टाफ के गलत व्यवहार के बारे में बताने की कोशिश की।
इंस्टाग्राम पर शेयर पोस्ट में शिल्पा ने पूरी घटना का जिक्र करते हुए लिखा कि, "मुझे सिडनी से मेलबर्न जाते समय एयरपोर्ट के चेक इन काउंटर पर मेल नाम की एक तुनक मिजाज महिलाकर्मी मिली। उसने कहा कि आप जैसे (सांवले) लोगों के साथ क्रूरता से बात करना चलता है। मैं बिजनेस क्लास से सफर कर रही थी, मेरे पास दो बैग थे और उसने कहा कि मेरा आधा खाली बैग चेक इन के लिए ओवर साइज है। इसके बाद उन्होंने ओवरसाइज सामान को ले जाने वाले काउंटर से संपर्क किया जहां के स्टाफ ने कहा कि बैग ओवरसाइज नहीं है, और इसे ले जाया जा सकता है।
इसके बाद वह फिर से उस कर्मचारी के पास गईं और उससे उनका बैग ले जाने का अनुरोध किया क्योंकि कर्मचारी की सहयोगी ने कहा है कि यह ओवरसाइज नहीं है लेकिन महिला कर्मचारी राजी नहीं हुई और उसने फिर से इंकार कर दिया। जब उस बैग को चेक करने के लिए कहा था तो उसमें बेवजह का समय लगाया गया। बैग की चेकिंग न करने पर जब शिकायत की गई तो एयरपोर्ट स्टाफ सहयोग करने की जगह बदतमीजी पर उतर आया। मेल नाम की महिलाकर्मी का व्यवहार खासा आपत्तिजनक रहा। वह अश्वेत लोगों के लिए प्रयुक्त होने वाला शब्द 'यूएस' बोलती सुनाई दी। इस समय वह नस्लीय आधार पर भेदभाव करती नजर आई और उसका व्यवहार खासा रूखा रहा। शेट्टी ने कहा, यह मैंने इसलिए लिखा ताकि क्वांटास एयरलाइन मामले का संज्ञान ले और अपने स्टाफ को मददगार होना सिखाए और रंग के आधार पर बोलने का लहजा और तरीका नहीं बदल सकता है। शिल्पा शेट्टी ने कहा कि हम भोले नहीं हैं और उन्हें मालूम होना चाहिए कि संवेदनहीन तथा अशिष्ट होने को सहन नहीं किया जाएगा।
शिल्पा ने बैग से साथ अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए फैन्स से पूछा है कि क्या यह बैग वाकई इतना बड़ा था कि वह इसे लेकर जहाज से सफर नहीं कर सकती थीं?
आपको बता दें, शिल्पा शेट्टी पहले भी नस्लवाद भेदभाव का शिकार हो चुकी हैं। 2007 ने शिल्पा ने ब्रिटिश रियलिटी शो सेलिब्रिटी बिग ब्रदर में हिस्सा लिया था, उस दौरान उनके खिलाफ नस्लीय टिप्पणी की गई थी। उस वक्त शिल्पा खूब सुर्खियों में रही थीं, और शो की विनर भी बनी थीं।
Created On :   24 Sept 2018 11:30 AM IST