एक बार फिर नस्लीय टिप्पणी का शिकार हुईं शिल्पा शेट्टी, सोशल मीडिया पर जाहिर किया गुस्सा 

Shilpa Shetty alleges racial discrimination by Qantas staff at Sydney airport
एक बार फिर नस्लीय टिप्पणी का शिकार हुईं शिल्पा शेट्टी, सोशल मीडिया पर जाहिर किया गुस्सा 
एक बार फिर नस्लीय टिप्पणी का शिकार हुईं शिल्पा शेट्टी, सोशल मीडिया पर जाहिर किया गुस्सा 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी को सिडनी से मेलबर्न की यात्रा के दौरान नस्लीय भेदभाव का सामना करना पड़ा। शिल्पा के अनुसार आस्ट्रेलिया एयरपोर्ट पर उनके साथ नस्लभेदी व्यवहार किया गया। शिल्पा ने खुद के साथ हुए इस वाकये को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बयां किया है। शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया है कि एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान उनके साथ गलत बर्ताव किया गया। सिर्फ यही नहीं शिल्पा को वहां नस्लभेदी टिप्पणी भी सुननी पड़ी। इस घटना के बाद शिल्पा ने सोशल मीडिया पर इस आपत्तिजनक व्यवहार की जानकारी दी। साथ ही अपने पोस्ट में शिल्पा ने एयरलाइन कंपनी को भी अपने स्टाफ के गलत व्यवहार के बारे में बताने की कोशिश की।

इंस्टाग्राम पर शेयर पोस्ट में शिल्पा ने पूरी घटना का जिक्र करते हुए लिखा कि, "मुझे सिडनी से मेलबर्न जाते समय एयरपोर्ट के चेक इन काउंटर पर मेल नाम की एक तुनक मिजाज महिलाकर्मी मिली। उसने कहा कि आप जैसे (सांवले) लोगों के साथ क्रूरता से बात करना चलता है। मैं बिजनेस क्लास से सफर कर रही थी, मेरे पास दो बैग थे और उसने कहा कि मेरा आधा खाली बैग चेक इन के लिए ओवर साइज है। इसके बाद उन्होंने ओवरसाइज सामान को ले जाने वाले काउंटर से संपर्क किया जहां के स्टाफ ने कहा कि बैग ओवरसाइज नहीं है, और इसे ले जाया जा सकता है।

Created On :   24 Sept 2018 11:30 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story