शिल्पा शेट्टी और उनके पति ने किया पंजाबी डांस

Shilpa Shetty and her husband performed Punjabi dance
शिल्पा शेट्टी और उनके पति ने किया पंजाबी डांस
शिल्पा शेट्टी और उनके पति ने किया पंजाबी डांस

मुंबई, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा ने टिकटॉक के अपने नए वीडियो में कुछ पंजाबी डांस मूव्स दिखाए हैं।

यह जोड़ी लॉकडाउन के दौरान कुछ मजेदार डांस के जरिए अपना वक्त काट रहा है। उनके हालिया टिकटॉक वीडियो में वे एक ट्रेंडिंग ट्यून पर डांस करते नजर आ रहे हैं। वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, अगर आप खुश हैं, और आपको पता है तो बस बल्ले बल्ले करो।

वहीं उनके फिटनेस का सीक्रेट सिर्फ डांस ही नहीं है।

दरअसल, हाल ही में शिल्पा ने अपने और अपने परिवार का वर्कआउट शेड्यूल साझा किया था, जिसका वे अनुसरण करते हैं।

पति राज और बेटे वियान के साथ वर्कआउट सेशन की झलकी पेश करते हुए शिल्पा ने लिखा था, मैंने कुछ दिनों पहले वियान (शिल्पा के बेटे) के साथ थोड़ा वर्कआउट मस्ती किया था और फिर मुझसे पूरे वर्कआउट वीडियो की मांग की गई थी। हालांकि मेरे पास वर्कआउट का पूरा वीडियो नहीं है, लेकिन मेरे आर्काइव से मुझे जो भी कुछ मिला है, वह मैं साझा कर रही हूं। मैं वास्तव में मानती हूं कि जो परिवार साथ में खाना खाता है, प्रार्थना करता है और एक साथ काम करता है, वह हमेशा एकजुट साथ रहता है!

Created On :   24 April 2020 8:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story