शिल्पा शेट्टी ने मनाया बिटिया शमिशा का छमाही जन्मदिन

Shilpa Shetty celebrates daughter Shamshas half-birthday
शिल्पा शेट्टी ने मनाया बिटिया शमिशा का छमाही जन्मदिन
शिल्पा शेट्टी ने मनाया बिटिया शमिशा का छमाही जन्मदिन

मुंबई, 15 अगस्त (आईएएनएस)। अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा की बेटी शमिशा शनिवार को पूरे छह महीने की हो गई, अभिनेत्री ने इस मौके पर एक नया वीडियो पोस्ट किया है।

इंस्टाग्राम पर साझा किए गए इस वीडियो में शमिशा झूले में खेलती नजर आ रही हैं। वीडियो के कैप्शन में शिल्पा ने लिखा है, एक पल में ये कितने छोटे होते हैं, आपकी बांहें इनके लिए काफी बड़ी होती हैं और पलक झपकते ही ये बड़े हो जाते हैं। जैसे कि आज हमारी छोटी सी गुड़िया शमिशा छह महीने की हो गई है, वह अब अपने पेट के बल पलटने भी लगी है..अभी से इंडिपेंडेंट होने के लक्षण दिखने लगे हैं।

वीडियो में शमिशा के चेहरे को नहीं दिखाया गया है।

शिल्पा आगे लिखती हैं, जल्द ही वह बैठने लगेगी, रेंगने लगेगी और फिर इसके पीछे दौड़ते रहने से ही मेरा वर्कआउट पूरा हो जाएगा। खैर, वक्त आने पर ये सब ही पूरा हो जाएगा, लेकिन अभी के लिए मैं उसके साथ इस पल का आनंद ले रही हूं। उसे बड़े होते हुए, हर दिन नए मील के पत्थर को पार करते हुए देखना एक आशीष है और मुझे किसी बात की कोई शिकायत नहीं है। हैप्पी हाफ बर्थडे, हमारी एंजेल।

एएसएन

Created On :   15 Aug 2020 10:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story