शिल्पा शेट्टी को मिला चैंपियन ऑफ चेंज अवार्ड

Shilpa Shetty received the Champion of Change Award
शिल्पा शेट्टी को मिला चैंपियन ऑफ चेंज अवार्ड
शिल्पा शेट्टी को मिला चैंपियन ऑफ चेंज अवार्ड
हाईलाइट
  • शिल्पा शेट्टी को मिला चैंपियन ऑफ चेंज अवार्ड

नई दिल्ली, 20 जनवरी (आईएएनएस)। अभिनेत्री और एंटरप्रोन्योर शिल्पा शेट्टी कुंद्रा और उनके पति बिजनेसमैन राज कुंद्रा को स्वच्छ भारत अभियान के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने की दिशा में किए गए उनके प्रयासों के लिए वर्ष 2019 के चैंपियन ऑफ चेंज अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शिल्पा को इस पुरस्कार से सम्मानित किया।

इस मौके पर शिल्पा ने कहा, मैं यह पुरस्कार पाकर वास्तव में सम्मानित महसूस कर रही हूं और मुझे लगता है कि अपने देश को स्वच्छ रखना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। स्वच्छता दिमाग से शुरू होती है। जब हम अपना घर साफ रखते हैं, तो देश क्यों नहीं? इस वर्ष अपने पूरे कार्बन फुटप्रिंट को ऑफसेट करने के लिए मैंने 480 पेड़ लगाए।

उन्होंने आगे कहा, यह प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है कि हम सिर्फ वर्तमान के लिए ही नहीं, बल्कि भविष्य के लिए भी अपने बहुमूल्य ग्रह की देखरेख करें।

Created On :   20 Jan 2020 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story