नए सीरीज में शाही अवतार में नजर आएंगी शिल्पा शिंदे
By - Bhaskar Hindi |7 Nov 2020 3:30 PM IST
नए सीरीज में शाही अवतार में नजर आएंगी शिल्पा शिंदे
हाईलाइट
- नए सीरीज में शाही अवतार में नजर आएंगी शिल्पा शिंदे
मुंबई, 7 नवंबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री शिल्पा शिंदे अपने आगामी वेब सीरीज पौराशपुर में रानी मीरावती का किरदार निभाएंगी।
अभिनेत्री ने इसके बारे में बात करते हुए कहा, मैं इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने के लिए बेहद उत्साहित हूं, जो ओटीटी प्लेटफार्मो पर फ्रेश और अछूती कहानी है। मेरे चरित्र में कई शेड्स हैं और मैं रानी मीरावती के जूते में कदम रखने के लिए रोमांचित हूं।
पौराशपुर में अन्नू कपूर, मिलिंद सोमन, शहीर शेख और फ्लोरा सैनी ने भी अभिनय किया है।
सीरीज जल्द ही अल्ट बालाजी और जी 5 पर स्ट्रीम होगी।
एवाईवी/जेएनएस
Created On :   7 Nov 2020 9:00 PM IST
Tags
Next Story