- Dainik Bhaskar Hindi
- Entertainment
- shivangi joshi shivangi joshi music video shivangi joshi music video debut actress debuted in a music video with nikhil dsouza
दैनिक भास्कर हिंदी: TELEVISION: ये रिश्ता फेम एक्ट्रेस ने म्यूजिक वीडियो में किया डेब्यू, इस दिन होगा रिलीज

डिजिटल डेस्क, मुंबई। स्टार प्लस की मशहूर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (ye rishta kya kehlata hai) की अभिनेत्री शिवांगी जोशी (shivangi joshi) का किरदार ‘नायरा’ को लोग काफी पसंद करते हैं। मोहसिन खान के साथ उनकी केमिस्ट्री दर्शकों को खास पसंद आती है। अब एक्ट्रेस शिवांगी जोशी ने निखिल डीसूजा के साथ म्यूजिक वीडियो (music video) क्षेत्र में कदम रखा है। इस म्यूजिक वीडियो का टाइटल ‘आदतें’ (adatein) है। इसे गौरव डगांवकर ने कंपोज किया है, जबकि अनुराग बोहेमिया ने लिखा है।
एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर दी जानकारी
शिवांगी जोशी ने इंस्टाग्राम पर एल्बम का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- आप सभी को मेरे पहले संगीत वीडियो के बारे में बताने में खुशी हो रही है। जिसका शीर्षक है 'आदतें'। ये एक प्यारा, मीठा, रोमांटिक और भावपूर्ण गीत है। वीडियो 11 फरवरी को रिलीज होगी, और यू-ट्यूब पर शेयर और लाइक करके हमेशा की तरह मुझे इस बार भी प्यार दें।
यह खबर भी पढ़ें: PHOTOSHOOT: मलाइका ने कराया फोटोशूट, एटीट्यूड दिखाते हुए बोलीं- टॉक टू माई हैंड
शिवांगी ने बताया, ‘‘इन दिनों म्यूजिक वीडियो की काफी होड़ है और शायद यही कारण है कि इसे लेकर मैं काफी चयनात्मक रही हूं। मैं हमेशा से चाहती थी कि मेरा म्यूजिक वीडियो अच्छा हो, आत्मा से जुड़ा हो और जिससे जुड़ाव महसूस हो। ‘आदतें’ गाना इन सभी तत्वों का मिश्रण है। मुझे इससे बेहतर म्यूजिक वीडियो नहीं मिल सकता था।’’
'आदतें' लेटेस्ट म्यूजिक सीरीज 'डबलमिंट फ्रेश टेक' का हिस्सा है, जिसे मार्स व्रिग्ले ने म्यूजिक एंटरटेनमेंट कंपनी सॉन्गफेस्ट के साथ मिलकर प्रस्तुत किया है। यह गाना 11 फरवरी को रिलीज होगा।
हाल ही में अभिनेत्री ने अपने एक्टिंग करियर को लेकर एक बयान दिया है। अभिनेत्री का कहना है कि उन्हें एक्टिंग का करियर काफी पसंद है और इसके पीछे उनके फैंस का बहुत बड़ा हाथ है। अभिनय में उन्हें सबसे ज्यादा क्या पसंद है, यह पूछे जाने पर अभिनेत्री ने कहा, "वो चीज हमारे प्रशंसकों का प्यार है, जिससे हमें काफी संतोष मिलता है।"
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: Cannes: इस बार कान्स में हिस्सा लेंगी हिना खान की ऑनस्क्रीन बेटी, रेड कारपेट पर बिखेरेंगी जलवा
दैनिक भास्कर हिंदी: Fashion: क्या आपने देखा दलजीत कौर का यह वेडिंग लुक, देखकर उड़ जाएंगे होश
दैनिक भास्कर हिंदी: डेब्यू: टेलीविजन की दुनिया में डेब्यू करेंगी जरीन खान, इस शो में आएंगी नजर
दैनिक भास्कर हिंदी: देश की बेटी शिवांगी सिंह ने रचा इतिहास, बनी नेवी की पहली महिला पायलट