शोभिता ने उठाया घर पर बने पानीपुरी का आनंद
मुंबई, 11 जून (आईएएनएस)। कोविड-19 महामारी के चलते स्ट्रीट फूड का अब उतना बोलबाला नहीं रहा, ऐसे में अभिनेत्री शोभिता धुलिपाला ने अपने घर पर ही पानी पुरी बनाकर उनका जमकर लुफ्त उठाया।
शोभिता ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर इसकी एक तस्वीर साझा की है।
तस्वीर पर वह लिखती हैं, होममेड फुचकास और आगे जाकर दस्त।
लॉकडाउन में शोभिता योगाभ्यास में भी हाथ आजमा रही हैं।
रमन राघव 2.0 से बॉलीवुड में डेब्यू करने वालीं शोभिता बाद में कालाकांडी और द बॉडी में नजर आईं। वेब सीरीज मेड इन हेवेन में उनके अभिनय को खूब सराहा गया। वह घोस्ट स्टोरीज में भी नजर आ चुकी हैं।
आने वाले समय में अभिनेत्री निर्देशक शशि किरण की फिल्म मेजर में नजर आएंगी। इस फिल्म से तेलुगू सुपरस्टार महेश बाबू एक निर्माता के तौर पर अपने सफर की शुरुआत करने जा रहे हैं। फिल्म की कहानी 26/11 के आतंकी हमले में शहीद हुए मेजर संदीप उन्नीकृष्णन पर आधारित है। इसमें अदीवी शेष भी मुख्य भूमिका में हैं।
फिल्म को तेलुगू और हिंदी में फिल्माया जा रहा है। मेजर इस साल के आखिर तक रिलीज होगी।
Created On :   11 Jun 2020 6:01 PM IST