प्रोस्थेटिक बेली का इस्तेमाल आम जिंदगी में करना चाहती हैं शोभिता
मुंबई, 16 मई (आईएएनएस)। अभिनेता शोभिता धुलिपला का कहना है कि वह अपनी आम जिंदगी में उस प्रोस्थेटिक बेली या कृत्रिम पेट का इस्तेमाल करना चाहती है, जिसे उन्होंने घोस्ट स्टोरीज में पहना था। इस हॉरर फिल्म में शोभिता को एक गर्भवती महिला का चित्रण करने के लिए इस बेली का इस्तेमाल करना पड़ा था।
शोभिता ने इंस्टाग्राम स्टोरीज में अपनी तस्वीरों के एक कोलाज को साझा किया है, जिसमें वह लाल रंग की साड़ी में प्रेग्नेंट प्रोस्थेटिक बेली को पहनी नजर आ रही हैं।
इसके साथ वह लिखती हैं, क्या इसका आमतौर पर इस्तेमाल करने के लिए टीम मुझे यह प्रोस्थेटिक बेली दान में दे सकती है। धन्यवाद।
इसके बाद शोभिता ने अपनी एक और तस्वीर साझा की, जिसमें वह कुर्सी पर बैठकर कॉफी मग से चुस्कियां लेती नजर आ रही हैं।
अभिनय की बात करें, तो निर्देशक शशि किरण की फिल्म मेजर में एक महत्वपूर्ण किरदार को निभाने के लिए शोभिता चुनी गई हैं। इस फिल्म से तेलुगू सुपरस्टार महेश बाबू एक निर्माता के तौर पर अपनी पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं। यह 26/11 के हमले में शहीद संदीप उन्नीकृष्णन से प्रेरित है। फिल्म में अदीवी शेष मुख्य भूमिका में हैं।
यह फिल्म इस साल के अंत तक रिलीज होगी।
Created On :   16 May 2020 7:00 PM IST