सूरज बड़जात्या के टीवी सीरीज की शूटिंग इंदौर में हुई

Shooting of Suraj Barjatyas TV series in Indore
सूरज बड़जात्या के टीवी सीरीज की शूटिंग इंदौर में हुई
सूरज बड़जात्या के टीवी सीरीज की शूटिंग इंदौर में हुई
हाईलाइट
  • सूरज बड़जात्या के टीवी सीरीज की शूटिंग इंदौर में हुई

मुंबई, 25 जनवरी (आईएएनएस)। फिल्मकार सूरज बड़जात्या की आगामी टेलीविजन सीरीज दादी अम्मा दादी अम्मा मान जाओ को इंदौर में फिल्माया गया है। एक खास दृश्य के लिए इससे जुड़ी टीम के सदस्य इंदौर रवाना हुए और इसके कई स्थानों पर सीरीज की शूटिंग की।

सूरज ने कहा, इंदौर में शूटिंग करने का निर्णय हम सबका था, क्योंकि हमारा यह शो इस शहर की पृष्ठभूमि पर आधारित है और हम इसे वास्तविक दिखाना चाहते थे। हमने कई लोकप्रिय जगहों में इसकी शूटिंग की जिनमें महेश्वर दुर्ग, अहिल्याबाई होल्कर पैलेस, सर्राफा बाजार शामिल हैं। इस शहर में शूटिंग करने का अनुभव मेरे और मेरी टीम के लिए बेहतरीन रहा और मैं इंदौरवासियों का आभारी हूं। उम्मीद करता हूं कि हम इसे शो में अच्छे से दिखा पाएंगे और दर्शक इससे खुद को जोड़ सकेंगे।

इस शो की कहानी इंदौर में बसे एक मराठी परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है। इसमें मोहन जोशी और सीमा बिस्वास जैसे कलाकार हैं।

दादी अम्मा दादी अम्मा मान जाओ को जल्द ही स्टार प्लस पर प्रसारित किया जाएगा।

Created On :   25 Jan 2020 5:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story