फिल्म हैप्पी बर्थडे मम्मी जी की शूटिंग शुरू
By - Bhaskar Hindi |16 Oct 2020 2:30 PM IST
फिल्म हैप्पी बर्थडे मम्मी जी की शूटिंग शुरू
हाईलाइट
- फिल्म हैप्पी बर्थडे मम्मी जी की शूटिंग शुरू
मुंबई, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)। अपनी पहली शॉर्ट फिल्म समडे की रिलीज से पहले ही, शेफाली शाह ने अपनी दूसरी शॉर्ट फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है, जिसका शीर्षक हैप्पी बर्थडे मम्मी जी है और इसका निर्माण सनशाइन पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है। फिल्म शेफाली द्वारा निर्देशित है।
हाल ही में, फिल्म निर्माता ने जल्द ही एक आधिकारिक घोषणा करने के संकेत देते हुए अपनी शॉर्ट फिल्म के सेट से कुछ ऑन-लोकेशन तस्वीरें साझा की थीं। और अब, शेफाली अपने सोशल मीडिया पर हैप्पी बर्थडे मम्मी जी के क्लेप बोर्ड के साथ नजर आ रही हैं।
समडे एक व्यक्तिगत त्रासदी से जूझ रहे एक फ्रंट लाइन योद्धा और आइसोलेशन के बारे में है, वहीं हैप्पी बर्थडे मम्मी जी में आइसोलेशन पर पूरी तरह से विपरीत प्रतिक्रिया साझा की गई है।
एवाईवी/आरएचए
Created On :   16 Oct 2020 8:00 PM IST
Tags
Next Story