शूटिंग, शूटिंग खेलें? : विद्या बालन

Shooting, play shooting? : Vidya balan
शूटिंग, शूटिंग खेलें? : विद्या बालन
शूटिंग, शूटिंग खेलें? : विद्या बालन

मुंबई, 20 मई (आईएएनएस)। लॉकडाउन से ऊब चुकी अभिनेत्री विद्या बालन शूटिंग शूटिंग खेलना चाहती हैं।

अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह एक आईपैड के सामने बैठी हैं और फ्रंट कैमरा रोल हो रहा है। तस्वीर में वह काले रंग के पोल्का डोट ड्रेस और जींस में नजर आ रही हैं।

इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, शूटिंग शूटिंग खेलें?

वहीं विद्या बालन जल्द ही पर्दे पर फिल्म शंकुतला देवी में नजर आएंगी।

आगामी फिल्म में विद्या बालन शंकुतला देवी के किरदार में नजर आएंगी, जिन्हें मानव कंप्यूटर भी कहा जाता है।

फिल्म का निर्देशन अनु मेनन ने किया है। इसमें सान्या मल्होत्रा और अमित साध भी प्रमुख भूमिका में हैं।

Created On :   20 May 2020 6:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story