लघु फिल्म एक सशक्त माध्यम : गुनीत मोंगा

Short Film A Strong Medium: Guneet Monga
लघु फिल्म एक सशक्त माध्यम : गुनीत मोंगा
लघु फिल्म एक सशक्त माध्यम : गुनीत मोंगा
हाईलाइट
  • लघु फिल्म एक सशक्त माध्यम : गुनीत मोंगा

मुंबई, 25 फरवरी (आईएएनएस)। हाल ही में जिंदगी इनशॉर्ट प्रोड्यूस करने वालीं ऑस्कर विजेता लघु फिल्म निर्माता गुनीत मोंगा का कहना है कि लघु फिल्में समाज को सोचने पर मजबूर करे देने के सशक्त माध्यमों में से एक हैं।

मोंगा का कहना है कि जिंदगी इनशॉर्ट के लिए उनकी टीम ने लगभग 200 कहानियों के बीच में अंतिम रूप से सात कहानियों का चयन किया।

मोंगा ने आईएएनएस को बताया, ये कहानियां वास्तव में जीवन को शामिल करती हैं। छज्जू के दही भल्ले के प्यार में पड़ने वाले दो युवाओं की कहानी, स्लीपिंग पार्टनर में शादीशुदा जोड़े की एक स्याह सच्चाई या पिन्नी या थप्पड़ वास्तव में जीवन के कुछ वास्तविक क्षणों को दर्शाते हैं। जहां थप्पड़ बच्चों की कहानी है, वहीं पिन्नी एक उम्रदराज महिला की कहानी है। यह एक छोटी कहानी की ताकत है।

लघु कहानियों के संकलन जिंदगी इनशॉर्ट में नीना गुप्ता, दिव्या दत्ता, संजय कपूर, मनजोत सिंह, दीपक डोबरियाल, नकुल मेहता, ईशा तलवार, जितिन गुलाटी, आयशा अहमद, स्वरूप सामंत जैसे कलाकारों ने काम किया है।

मोंगा लघु फिल्म पीरियड डॉट एंड ऑफ सेन्टेंस को प्रोड्यूस करने के लिए बेस्ट लाइव एक्शन कैटेगरी में ऑस्कर जीत चुकी हैं।

Created On :   25 Feb 2020 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story