शो ज्योति मेरे बहुत करीब : स्नेहा वाघ

Show Jyoti very close to me: Sneha Wagh
शो ज्योति मेरे बहुत करीब : स्नेहा वाघ
शो ज्योति मेरे बहुत करीब : स्नेहा वाघ

मुंबई, 16 जून (आईएएनएस) अभिनेत्री स्नेहा वाघ का कहना है कि महिलाओं पर आधारित टीवी शो ज्योति आज भी उनके बहुत पसंद है।

यह शो ज्योति के जीवन पर आधारित था, जो परिवार में अकेली कमाने वाली महिला है। इसमें उसके दैनिक संघर्ष, बलिदान, सपने और महत्वाकांक्षाओं के बारें में दिखाया गया था।

उन्होंने कहा, मैं खुद एक मध्यवर्गीय परिवार से आती हूं, इसलिए ज्योति की भूमिका मुझे पसंद है। मुझे पता है कि कैसे ज्योति अपने घर की बड़ी होने के नाते घर की जिम्मेदारियां निभाती है।

स्नेहा ने कहा, यह शो मेरे दिल के बहुत करीब है क्योंकि इससे मुझे लड़ने और पीछे मुड़कर देखने में मदद मिलती है कि कैसे मैं यहां तक आई हूं।

Created On :   16 Jun 2020 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story