महिलाओं को सशक्त दिखाने वाले शो को प्रसारित करने की जरूरत : स्नेहा वाघ

Shows that empower women need to air: Sneha Wagh
महिलाओं को सशक्त दिखाने वाले शो को प्रसारित करने की जरूरत : स्नेहा वाघ
महिलाओं को सशक्त दिखाने वाले शो को प्रसारित करने की जरूरत : स्नेहा वाघ
हाईलाइट
  • महिलाओं को सशक्त दिखाने वाले शो को प्रसारित करने की जरूरत : स्नेहा वाघ

मुंबई, 13 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेत्री स्नेहा वाघ का कहना है कि सशक्त महिला किरदारों वाले टीवी शो को प्रसारित करने की जरूरत है।

नायिका प्रधान टीवी शो ज्योति में नजर आ चुकीं स्नेहा ने कहा, शुरू में मैंने शो के बारे में बहुत अलग तरीके से नहीं सोचा था। मैंने इसे अवसर मिलने के कारण साइन किया था लेकिन जैसे-जैसे शो आगे बढ़ता गया, मैंने महसूस किया कि सिर्फ अमीर परिवारों और अच्छे कपड़ों व गहनों में लदे रहने वाले किरदारों के बजाय शक्तिशाली किरदारों में महिलाओं और रोजमर्रा की कहानियों को दर्शाना कितना महत्वपूर्ण है। ऐसे शोज् को प्रसारित करने की जरूरत है जहां महिलाएं सशक्त हों। हमारा पितृसत्तात्मक समाज है और तब तक रहेगा जब तक हम मानसिकता को नहीं बदलते।

ज्योति शो दोबारा दंगल टीवी पर दिखाया जा रहा है।

Created On :   13 July 2020 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story