छोटे पर्दे पर श्री गणेश की वापसी
मुंबई, 28 मई (आईएएनएस)। साल 2000 में प्रसारित होने वाला शो श्री गणेश लॉकडाउन की इस अवधि में टेलीविजन के पर्दे पर अपनी वापसी करने के लिए बिल्कुल तैयार है।
कार्यक्रम में जगेश मुक्ति शीर्षक भूमिका में थे और अभिनेता सुनील शर्मा भगवान शिव के किरदार में नजर आए थे, जबकि गायत्री जयरामन माता पार्वती की भूमिका में नजर आई थीं।
शो के निर्देशक धीरज कुमार ने कहा, श्री गणेश एक ऐसा कार्यक्रम है, जिसमें भगवान गणेश के कई अनकहे पहलुओं पर बात की गई है, जिन्हें आज की इस मुश्किल घड़ी में वाकई में समझा जा सकता है।
उन्होंने आगे कहा, मुझे खुशी है कि स्टार प्लस हम सभी के लिए इस शो को वापस ला रहा है, और संभावना है कि लॉकडाउन जल्दी से हटा लिए जाएगा। उम्मीद करता हूं कि हमारे घर में इस शुभ कदम के साथ खुशियां आए। गणेश जी सबसे अधिक पूजे जाने वाले देवताओं में से एक हैं और वह विघ्नहर्ता के नाम से जाने जाते हैं। उम्मीद करता हूं कि कार्यक्रम को देखते हुए दर्शकों को शांति की अनुभूति हो।
इसे दो जून से प्रसारित किया जाएगा।
Created On :   28 May 2020 7:30 PM IST