श्रुति हासन ने मानी प्लास्टिक सर्जरी की बात

Shruti Haasan accepted plastic surgery
श्रुति हासन ने मानी प्लास्टिक सर्जरी की बात
श्रुति हासन ने मानी प्लास्टिक सर्जरी की बात
हाईलाइट
  • श्रुति हासन ने मानी प्लास्टिक सर्जरी की बात

चेन्नई, 28 फरवरी (आईएएनएस)। अभिनेत्री श्रुति हासन ने खुद के प्लास्टिक सर्जरी कराने की बात मान ली है। उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर बॉडी-शेमिंग की आलोचना करते हुए इसका खुलासा किया। प्लास्टिक सर्जरी की बात मानते हुए उन्होंने कहा कि वह न इसकी वकालत करती हैं, न ही इसके खिलाफ हैं।

कमल हासन की बेटी ने बहादुरी दिखाते हुए एक लंबे पोस्ट में लिखा, मैं अन्य लोगों की राय से प्रेरित नहीं होती हूं, लेकिन लगातार ऐसे कमेंट कि वह काफी मोटी हो गई है, काफी पतली हो गई है, यह परहेज करने वाली बाते हैं। यह दोनों तस्वीरें तीन दिनों के अंतराल पर ली गई हैं। मैं जानती हूं कि यहां कई ऐसी महिलाएं होंगी जो इस बात से ताल्लुक रखती होंगी, जो मैं यहां कहना चाह रही हूं। काफी वक्त से मैं अपने मानसिक और शारीरिक तौर पर अपने हार्मोस की दया पर जी रही हूं और सालों से उसके साथ एक घनिष्ठ रिश्ता बनाना चाहती हूं, लेकिन यह आसान नहीं है। कोई भी इतना लोकप्रिय और इस पद पर नहीं है कि वह किसी को जज कर ले। कभी नहीं। मैं खुश हूं कि ये मेरी जिंदगी है और मेरा चेहरा है और हां मैंने प्लास्टिक सर्जरी कराई है और इसे स्वीकारने में मुझे कोई शर्म नहीं है। न ही मैं इसे बढ़ावा दे रही हूं, न ही इसके खिलाफ हूं।

Created On :   28 Feb 2020 5:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story