श्रुति हासन यारा को लेकर उत्साहित

Shruti Haasan excited about Yara
श्रुति हासन यारा को लेकर उत्साहित
श्रुति हासन यारा को लेकर उत्साहित
हाईलाइट
  • श्रुति हासन यारा को लेकर उत्साहित

मुंबई, 13 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेत्री श्रुति हासन आगामी फिल्म यारा को लेकर उत्साहित हैं जिसमें विद्युत जामवाल, अमित साध, विजय वर्मा, केनी बसुमतारी और संजय मिश्रा भी हैं।

श्रुति ने कहा, यारा एक अनोखी भावुक कहानी है। मैं चार लड़कों की कहानी में अकेली लड़की हूं और मेरा किरदार कहानी में दिलचस्प मोड़ लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। मुझे इस प्रोजेक्ट खासकर निर्देशक तिग्मांशु धूलिया के साथ काम करने में बहुत मजा आया। यह एक खास कहानी है जिसे बताए जाने की जरूरत है।

यारा चार कुख्यात अपराधियों की दोस्ती के बारे में है। फिल्म 30 जुलाई को फ्रेंडशिप डे पर रिलीज हो रही है।

Created On :   13 July 2020 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story