श्रुति ने यारा में उम्रदराज महिला का किरदार निभाने के बारे में बात की

Shruti talks about playing the role of an aging woman in Yara
श्रुति ने यारा में उम्रदराज महिला का किरदार निभाने के बारे में बात की
श्रुति ने यारा में उम्रदराज महिला का किरदार निभाने के बारे में बात की
हाईलाइट
  • श्रुति ने यारा में उम्रदराज महिला का किरदार निभाने के बारे में बात की

मुंबई, 21 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेत्री श्रुति हासन का कहना है कि उनके लिए फिल्म यारा में अपने किरदार को निभाने की तैयारी करना काफी मजेदार रहा क्योंकि वह पहली बार एक उम्रदराज महिला की भूमिका निभा रही थीं।

श्रुति ने कहा, कहानी सत्तर के दशक और फिर नब्बे के दशक की पृष्ठभूमि में है, इसलिए वक्त के साथ किरदार के अलग-अलग लुक में ढलना प्यारा अनुभव रहा। नब्बे के दशक में हम उम्रदराज किरदार में हैं।

अभिनेत्री ने कहा, यह पहली बार था जब मैं एक उम्रदराज महिला का किरदार निभा रही थी, इसलिए मुझे खुद को इसके लिए तैयार करने में मजा आया।

फिल्म में विद्युत जामवाल, अमित साध, विजय वर्मा, केनी बसुमतारी और संजय मिश्रा जैसे कलाकार भी हैं। फिल्म जी 5 पर फ्रेंडशिप डे के मौके पर 30 जुलाई को रिलीज होने के लिए तैयार है।

Created On :   21 July 2020 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story