शुभ मंगल ज्यादा.. ऐसे ही करता रहे दर्शकों का मनोरंजन : आयुष्मान

शुभ मंगल ज्यादा.. ऐसे ही करता रहे दर्शकों का मनोरंजन : आयुष्मान
शुभ मंगल ज्यादा.. ऐसे ही करता रहे दर्शकों का मनोरंजन : आयुष्मान
हाईलाइट
  • शुभ मंगल ज्यादा.. ऐसे ही करता रहे दर्शकों का मनोरंजन : आयुष्मान

मुंबई, 25 फरवरी (आईएएनएस)। अभिनेता आयुष्मान खुराना उनकी हालिया रिलीज फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान को बॉक्स ऑफिस पर मिल रही बेहतरीन प्रतिक्रिया को देखते हुए इन दिनों काफी खुश हैं।

समलैंगिकता की पृष्ठभूमि पर आधारित इस रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म में आयुष्मान के साथ नवागंतुक जितेंद्र कुमार हैं। भारत में इस फिल्म ने अपने पहले सप्ताहांत में करीब 32.66 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।

आयुष्मान इस पर कहते हैं, जब मैंने शुभ मंगल ज्यादा सावधान के साथ दोबारा वापस आने का फैसला लिया, तो मैं बस यही चाहता था कि यह फिल्म और इसका संदेश जितना संभव हो सके उतने अधिक घरों व परिवारों तक पहुंचे।

आयुष्मान की इच्छा है कि आने वाले दिनों में फिल्म का यह सकारात्मक संदेश पूरे देश तक पहुंचे।

वह कहते हैं, काफी अच्छा महसूस हो रहा है और मैं यही चाहता हूं कि आने वाले दिनों में यह फिल्म अधिक से अधिक लोगों का मनोरंजन करती रहे। प्यार और दोस्ती के सार्वभौमिक संदेश का जश्न मनाने वाली इस फिल्म को दर्शकों व समीक्षकों ने जितना प्यार दिया है और जितनी सराहना की है, उसके लिए मैं उनका शुक्रगुजार हूं।

Created On :   25 Feb 2020 11:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story