श्वेता गुलाटी नए धरावाहिक में मां की भूमिका में आएंगी नजर

Shweta Gulati will be seen in the role of mother in the new season
श्वेता गुलाटी नए धरावाहिक में मां की भूमिका में आएंगी नजर
श्वेता गुलाटी नए धरावाहिक में मां की भूमिका में आएंगी नजर

मुंबई, 21 अगस्त (आईएएनएस)। अभिनेत्री श्वेता गुलाटी आने वाले टीवी धारावाहिक तेरा यार हूं मैं में मां की भूमिका निभाती नजर आएंगी। उनका कहना है कि वह अपने किरदार को बखूबी निभाने के लिए रियल लाइफ मां को देखने के आदत बना रही हैं।

श्वेता ने आईएएनएस को बताया, मैं शुरू में शूटिंग के दौरान इस भूमिका में थोड़ा संघर्ष कर रही थी, क्योंकि मैं एक मां नहीं हूं और मैं वो इमोशन कनेक्ट नहीं कर पा रही थी। मैंने अब बहुत सुधार किया है और मैं स्क्रीन पर अच्छा कर ले रही हूं।

उन्होंने कहा, मैं अब रियल लाइफ मां को उनके बच्चों के प्रति व्यवहार को ऑब्जर्व करने लगी हूं। यही एक तरीका था, जिसमें मैं सुधार ला सकती थी। मैंने अपनी मां को बहुत करीब से ऑब्जर्व किया, फिर मैं शूटिंग के दौरान कॉन्टैक्ट करके उनसे कुछ डिटेल्स ले लेती हूं।

तेरा यार हूं मैं एक पिता और पुत्र के बीच के रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमता है, जिसे सुदीप साहिर और अंश सिन्हा ने निभाया है।

तेरा यार हूं मैं का प्रसारण 31 अगस्त से सोनी सब पर होगा।

एवाईवी/एसजीके

Created On :   21 Aug 2020 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story