कॉमेडी कपल के लिए श्वेता ने खुद किया अपना मेकअप

Shweta herself did her makeup for the comedy couple
कॉमेडी कपल के लिए श्वेता ने खुद किया अपना मेकअप
कॉमेडी कपल के लिए श्वेता ने खुद किया अपना मेकअप
हाईलाइट
  • कॉमेडी कपल के लिए श्वेता ने खुद किया अपना मेकअप

मुंबई, 22 सितम्बर (आईएएनएस)। अभिनेत्री श्वेता बासु प्रसाद ने फिल्म कॉमेडी कपल के लिए खुद अपना मेकअप किया है और उन्हें यह पूरी प्रक्रिया पेंटिंग के जैसी लगी।

श्वेता ने कहा, मैं पिछले कुछ सालों से अपना मेकअप खुद ही करती हूं क्योंकि मुझे पता है कि मेरे किरदार की जरूरत क्या है और मुझे खुद का मेकअप करना भी अच्छा लगता है। यह पेंटिंग की तरह है।

श्वेता आगे कहती हैं, मैं ऐसा करना किसी से नहीं बल्कि अपने आप ही सीखा है।

सुरक्षा का पर्याप्त ध्यान रखते हुए अभिनेता साकिब सलीम के साथ श्वेता ने दिल्ली और गुरुग्राम में फिल्म के लिए शूटिंग शुरू की है।

नचिकेत सामंत फिल्म के निर्देशक हैं। कहानी विकास मेहरा की है, जबकि पटकथा लेखन का काम राघव कक्कड़ और कश्यप कपूर ने किया है।

एएसएन/जेएनएस

Created On :   22 Sept 2020 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story