श्वेता ने सुशांत का पुराना वीडियो राजकुमार राव के साझा किया
- श्वेता ने सुशांत का पुराना वीडियो राजकुमार राव के साझा किया
मुंबई, 15 सितंबर (आईएएनएस)। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने मंगलवार को भाई का एक पुराना वीडियो साझा किया है।
श्वेता ने इंस्टाग्राम पर अभिनेता राजकुमार के साथ सुशांत का एक पुराना वीडियो साझा किया है, जिसमें राजकुमार माइक पर बात करते हुए, जबकि सुशांत बच्चों की तरह हंसते हुए नजर आ रहे हैं।
श्वेता ने अपने इस पोस्ट के साथ लिखा, कितनी मनमोहक मुस्कान है।
यह वीडियो सुशांत की पहली फिल्म काय पो छे के दिनों की मालूम पड़ती है।
हाल ही में श्वेता ने साझा किया कि हैशटैगप्लांट्स4एसएसआर अभियान के तहत दुनियाभर में एक लाख से अधिक की संख्या में पेड़ लगाए जा चुके हैं। उन्होंने लोगों द्वारा पौधरोपण किए जाने के वीडियो भी साझा किए।
सुशांत 14 जून को मुंबई के बांद्रा में स्थित अपने घर पर मृत पाए गए थे। उनकी मौत के मामले के मुख्य आरोपी उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती से फिलहाल पूछताछ की जा रही है।
मामले की जांच सीबीआई, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और प्रवर्तन निदेशालय द्वारा की जा रही है।
एएसएन/एसजीके
Created On :   15 Sept 2020 7:31 PM IST