जब एक्ट्रेस ने पहनी बैकलेस ड्रेस तो 'सलमान खान' को आ गई शर्म
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड के दबंग सलमान खान रील लाइफ में भले ही हमेशा वजनदारी और टशन में रहते हों, लेकिन रियल लाइफ में वो बिल्कुल इससे अलग और शर्मिले हैं। इस बात का पता कल चल ही गया जब एक एक्ट्रेस बैकलेस ड्रेस पहनकर सलमान के गले लगी तो सलमान को सबके सामने ही शर्म आ गई।
दरअसल, एक अवॉर्ड फंक्शन अटेंड करने के लिए पहुंचे सलमान को उस वक्त शर्म आ गई जब एक्ट्रेस सना खान उन्हें गले लगाने आ गई। यहां तक ता सब ठीक था, लेकिन उस एक्ट्रेस ने बैकलेस ड्रेस पहनी थी, जिससे सलमान शर्मा गए। उन्होंने उसे हग तो किया लेकिन उनके हाथों की बंद मुठ्ठी ने उनके हालात के बारे में सब कुछ बयां कर दिया।
आपको बता दें कि सना बिग बॉस के कई सीजन में आ चुकी है। इस वजह से सना सलमान को देखकर एक्साइटेड हो गई और उन्हें देखते ही गले लगाने चली गई। सलमान ने भी उन्हें हंसते-हंसते गले लगा लिया, लेकिन सना की बैकलेस ड्रेस से सलमान को शर्म आ गई।
फिलहाल इन दिनों सलमान "टाइगर जिंदा है" की शूटिंग में बिजी है और उनकी हालिया फिल्म "ट्यूबलाइट" बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो चुकी है।
Created On :   1 Aug 2017 9:23 AM IST