सिद्धांत चतुर्वेदी ने साझा किया अपना फालूदा ड्रीम्स
मुंबई, 16 मई (आईएएनएस)। अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह फालूदा का लुफ्त उठाते नजर आ रहे हैं। इसमें वह रेट्रो लुक में दिख रहे हैं।
तस्वीर में अभिनेता कुर्ता पहने और आंखों में सनग्लास लगाए हुए हैं और उनके सामने मेज पर फालूदा का एक ग्लास रखा हुआ नजर आ रहा है।
इसके कैप्शन में वह लिखते हैं, क्योंकि कुछ चीजें घर पे नहीं बनाई जा सकती। हैशटैगफालूदाड्रीम्स।
फिल्म गली बॉय में एमसी शेर के किरदार से लोकप्रिय हुए इस अभिनेता की तस्वीर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए डीनो मोरिया ने लिखा, क्या कूल है तू।
सिद्धांत आने वाले समय में यश राज फिल्म्स के बैनर तले बन रही परियोजना बंटी और बबली 2 में नजर आएंगे और इसके साथ ही करण जौहर की एक फिल्म भी उनकी झोली में है।
जौहर की इस फिल्म को शकुन बत्रा द्वारा निर्देशित किया जाएगा, जिसमें वह दीपिका पादुकोण और अनन्या पांडे संग नजर आएंगे। बंटी और बबली 2 में उनके विपरीत शर्वरी हैं। इस फिल्म के निर्देशक वरुण शर्मा हैं।
बंटी और बबली 2 में सैफ अली खान और रानी मुखर्जी भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। यह साल 2005 में इसी नाम से आई फिल्म का सीक्वेल है, जिसमें अमिताभ बच्चन, रानी मुखर्जी और अभिषेक बच्चन मुख्य भूमिका में थे।
Created On :   16 May 2020 8:30 PM IST