सिद्धार्थ-कियारा की शादी : डीजे गणेश की धुन पर थिरकेंगे मेहमान
डिजिटल डेस्क, जयपुर। सिद्धार्थ-कियारा की शादी में आए मेहमान डीजे गणेश की धुन पर थिरकेंगे, जिन्होंने पहले ही बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारों को अपनी धुनों पर थिरकने पर मजबूर कर दिया है। वह अब कियारा-सिड की शादी में शामिल होने और डांस बीट देने के लिए जैसलमेर में हैं। डीजे गणेश अब तक 30 से ज्यादा देशों में परफॉर्म कर चुका है।
करण जौहर की बर्थडे पार्टी में परफॉर्म करने के बाद डीजे गणेश को बॉलीवुड में पहचान मिली। इसके बाद उन्होंने ईशा अंबानी की सगाई, ऋचा चड्ढा और अली फैजल की शादी में सभी को अपनी ताल से नचाया। अब ये कियारा-सिड की शादी में रंग भरने आए हैं।
सोमवार को संगीत संध्या और शादी को खास बनाने के लिए हरि और सुखमनी बैंड को भी बुलाया गया है। दोनों ने कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी में परफॉर्म भी किया था। हरि और सुखमनी अंग्रेजी और पंजाबी गीतों का मिश्रण गाते हैं। दोनों के बैंड ने गाने की शुरूआत अंग्रेजी लाइन से की है। लोक और सूफी गीतों की उस पंक्ति के बाद वे पंजाबी में गाते हैं।
हरि और सुखमणि मलिक दोनों की मुलाकात 2008 में हुई थी। इसके बाद दोनों ने 2009 में अपना बैंड बनाया। दोनों ने मिलकर 10 गाने बनाए। दोनों का बैंड अब लाइव कॉन्सर्ट, बॉलीवुड अभिनेताओं और हाई प्रोफाइल शादियों में प्रदर्शन करता है।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   6 Feb 2023 6:00 PM IST