सिद्धार्थ मल्होत्रा बनेंगे कैप्टन विक्रम बत्रा, बायोपिक के लिए हुए साइन

Sidharth malhotra will play captain vikram batra role in biopic
सिद्धार्थ मल्होत्रा बनेंगे कैप्टन विक्रम बत्रा, बायोपिक के लिए हुए साइन
सिद्धार्थ मल्होत्रा बनेंगे कैप्टन विक्रम बत्रा, बायोपिक के लिए हुए साइन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। इन दिनों बॉलीवुड में बायोपिक फिल्मों के दौर चल पड़ा है। ऐसे में कई निर्देशक देश के मशहूर लोगों के जीवन पर फिल्में बना रहे हैं। इसी कड़ी में कारगिल शहीद कप्तान विक्रम बत्रा के जीवन पर एक बायोपिक बनने जा रही है। इस फिल्म में विक्रम बत्रा के किरदार के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा को साइन कर लिया गया है। हाल ही में अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी इस बात की पुष्टि की है। इन दिनों सिद्दार्थ अपनी फिल्म इत्तेफाक का प्रचार कर रहे हैं। बीते शुक्रवार को उनकी यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज की गई है।

डबल रोल में दिखेंगे सिद्दार्थ

 

आपको याद होगा कि फिल्म "एलओसी" में विक्रम बत्रा का किरदार अभिषेक बच्चन निभा चुके हैं। इस फिल्म को जेपी दत्ता ने निर्देशित किया था। विक्रम बत्रा की बायोपिक में सिद्दार्थ डबल रोल में नजर आएंगे। सिद्धार्थ ने अपने इस किरदार के बारे में बताया कि "यह एक बहादुरी की कहानी है। पिछले साल ही शहीद कैप्टन के परिवार से हमने संपर्क किया था। उन्होंने 24 साल की उम्र में देश के लिए जो काम किया, उसे दिखाने में हम कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। उनकी लाइफ से जुड़ी हर बात हम पर्दे पर दिखाने की कोशिश करेंगे।"

 

रियल लोकेशन पर होगी शूटिंग

बता दें, कैप्टन विक्रम बत्रा साल 1999 में हुए कारगिल युद्ध में देश के लिए लड़ते-लड़ते शहीद हो गए थे। देश के लिए किए गए इस त्याग के लिए उन्हें मरणोपरांत परम वीर चक्र से सम्मानित किया गया था। सिद्धार्थ ने कहा कि  "फिल्म में घुड़सवारी वाले शॉट्स के लिए उन्हें काफी तैयारियां करनी है। अगले साल गर्मियों से हम इसकी शुरुआत करेंगे। फिल्म के ज्यादातर हिस्से की शूटिंग रियल लोकेशन पर की जाएगी।"


इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने से पहले सिद्धार्थ मल्होत्रा निर्देशक नीरज पांडे की फिल्म "अय्यारी" की शूटिंग पूरी करेंगे। सेना के इर्द-गिर्द घूमने वाली फिल्म "अय्यारी" में सिद्धार्थ मल्होत्रा दिग्गज अभिनेता मनोज बाजपेयी के साथ नजर आएंगे। यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी।

Created On :   6 Nov 2017 3:02 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story