- Dainik Bhaskar Hindi
- Entertainment
- Sidharth's shukla family issued an appeal: Respect our privacy
Sidharth Shukla: दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के परिवार ने जारी की अपील, कहा- हमारी निजता का सम्मान करें

हाईलाइट
- सिद्धार्थ के परिवार ने जारी की अपील: हमारी निजता का सम्मान करें
डिजिटल डेस्क, मुंबई। दिवंगत टेलीविजन अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के असमय निधन के बाद उनके परिवार ने अपना पहला बयान जारी किया है। उन्होंने समर्थन के लिए प्रशंसकों को धन्यवाद दिया है और गोपनीयता का अनुरोध किया है।
बयान के अनुसार, उन सभी का हार्दिक आभार जो सिद्धार्थ की यात्रा का हिस्सा रहे हैं और उन्हें बिना शर्त प्यार किया है। यह निश्चित रूप से यहीं समाप्त नहीं होता है क्योंकि वह अब हमेशा के लिए हमारे दिलों में रहेंगे! सिद्धार्थ ने उनकी निजता को महत्व दिया, इसलिए हम आपसे अनुरोध करते हैं कि हमारे परिवार को निजता से शोक करने की अनुमति दें। परिवार ने मुंबई पुलिस बल को उनकी संवेदनशीलता और करुणा के लिए भी धन्यवाद दिया। बयान के अनुसार, वे एक ढाल की तरह रहे हैं, हमारी रक्षा कर रहे हैं और दिन के हर मिनट हमारे साथ खड़े हैं! कृपया उन्हें अपने विचारों और प्रार्थनाओं में रखें। ओम शांति - शुक्ला परिवार।
रिपोर्ट्स के मुताबिक सोमवार शाम 5 बजे सिद्धार्थ के सम्मान में प्रार्थना सभा होगी। यह उनके परिवार द्वारा आयोजित किया जा रहा है और प्रशंसक वर्चुअली इसमें शामिल हो सकते हैं। बाबुल का आंगन छूटे ना, दिल से दिल तक और बालिका वधू जैसे शो में अपने काम के लिए पहचाने जाने वाले सिद्धार्थ का 40 साल की उम्र में निधन हो गया था। उन्हें बिग बॉस-13 में जीत दर्ज की थी। उनके परिवार में मां रीता शुक्ला और दो बहने हैं।
(आईएएनएस)
भोपाल: स्कोप कॉलेज में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने अपने छात्र -छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिये भारत के आटोमोबाइल क्षेत्र में अग्रणी कम्पनी हीरो मोटोकार्प के साथ एक करार किया जिसमें ऑटोमोबाइल क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट के लिये एक विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना संस्था के प्रांगण में की गई है। ये अपने आप में एक अद्वतीय पहल है तथा सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इसमें सभी नवीनतम कम्प्यूटराइज्ड मशीन के द्वारा टू-व्हीलर ऑटोमोबाइल कार्यशाला प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस वर्कशाप में उद्घाटन के अवसर पर कम्पनी के जनरल मैनेजर सर्विसेज श्री राकेश नागपाल, श्री मनीष मिश्रा जोनल सर्विस हेड - सेंट्रल जोन, श्री देवकुमार दास गुप्ता - डी जी एम सर्विस, एरिया मैनेजर श्री राम सभी उपस्थिति थे। साथ ही संस्था के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अजय भूषण, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. मोनिका सिंह, अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित थे। संस्था के सभी शिक्षकगण तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई , डॉ. मोनिका सिंह ने अतिथियों का संक्षिप्त परिचय दिया। डॉ. अजय भूषण ने सभी का स्वागत किया और बताया कि आने वाला समय कौशल विकास आधारित शिक्षा का है। कर्यक्रम में आईसेक्ट ग्रुप के कौशल विकास के नेशनल हेड अभिषेक गुप्ता ने ग्रुप के बारे मे विस्तार से बताया कि किस तरह हमेशा से आईसेक्ट ग्रुप ने कौशल विकास को हमेशा प्राथमिकता से लिया है। कार्यक्रम में एएसडीसी के सीईओ श्री अरिंदम लहिरी ऑनलाइन आकर सभी को बधाई दी तथा छात्र - छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभाषीस भी दी।
कार्यक्रम में डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि कौशल विकास आधारित शिक्षा सनातन काल से भारतवर्ष में चली आ रही है मध्यकालीन समय में कौशल विकास पर ध्यान नही दिया गया परंतु आज के तेजी से बदलते हुए परिवेश में विश्व भर में इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसी आवश्यकता को देखते हुये स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में कुछ ही समय में विभिन्न क्षेत्रों के सात सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है जो की विभिन्न क्षेत्रों मे छात्र- छात्राओं के कौशाल विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।
खबरें और भी हैं...
Girls Will Be Girls: ऋचा चड्ढा ने अली फजल के साथ प्रोडक्शन हाउस खोलने का किया ऐलान, फिल्म "गर्ल्स विल बी गर्ल्स" करेंगी प्रोड्यूस
Bigg Boss OTT: रुबीना दिलैक और निक्की तंबोली पहुंचे बिग बॉस हाउस, अपने फेवरेट कंटेस्टेंट का बताया नाम
New Zealand singer: 12 सितंबर लॉर्ड करने वाली थी MTV Video Music Awards में परफार्मेंस, वीएमए ने कर दिया रद्द
Malayalam Superhero Movie: "मिन्नल मुरली" में नजर आएंगे Tovino Thomas , फिल्म में निभाएंगे सुपरहीरो का किरदार
Marvel Studios: दिवाली पर रिलीज होगी एक्शन एडवेंचर फिल्म "Eternals", एंजेलीना जोली और रिचर्ड मैडेन आएंगे नजर