सिंगर जुबीन को 6 महीने की जेल, नाबालिग के साथ किया था ऐसा काम
डिजिटल डेस्क,गुवाहाटी। असम के मशहूर सिंगर-कंपोजर जुबीन गर्ग को गुवाहाटी की कोर्ट ने 6 महीने जेल की सजा सुनाई गई हैं। ये सजा जुबिन को एक नाबालग बच्चे को थप्पड़ मारने के मामले में सुनाई गई। साथ कोर्ट ने उन पर 5000 रुपए का जुर्माना भी लगाया है।
आपको बता दें कि ये मामला साल 2013 का है, जिसके मुताबिक उन्होंने एक बच्चे को सार्वजनिक जगह पर थप्पड़ मारा था। इसके बाद बच्चे के पिता अरुप बोरबोरा ने पुलिस में इस बारे में शिकायत दर्ज कराई थी। अरुप राज्य के एक सीनियर वकील भी हैं।
कोर्ट ने जुबीन को भारतीय दंड संहित की धारा 323 और 506 के तहत दोषी पाया। इस मामले की सुनवाई पिछले माह में होनी थी, लेकिन उस समय जुबीन बीमार थे, इसलिए वो कोर्ट में पेश नहीं हो सके थे। शुक्रवार को उनके केस की सुनवाई करते हुए उन्हें सजा सुनाई गई। अब जुबीन हाईकोर्ट जा सकते हैं। जुबीन के वकील ने कहा है, "हम निश्चित तौर पर हाईकोर्ट जाएंगे।"
वहीं कोर्ट ने उन्हें 30 दिन के भीतर ऊपरी अदालत में याचिक दायर करने की भी मोहलत दी है। अरुप ने पहले एफआईआर के अगले ही दिन एक और शिकायत दर्ज कराई और कहा कि जुबीन ने एक स्थानीय टीवी चैनल पर बच्चे के नाम का खुलासा किया जो कानून के खिलाफ है और बच्चों के अधिकार की भी अवहेलना करता है।
जुबीन गर्ग ने असमी भाषा के अलावा, बंगाली और हिंदी में कई गाने गाए हैं। उन्होंने 2006 में आई बॉलीवुड फिल्म गैंगस्टर का मशहूर गीत "या अली" गया था। जुबीन ने ज्यादातर गाने असमी भाषा में ही गाए हैं।
Created On :   7 Oct 2017 9:09 AM IST