जस्टिन बीबर और हैली की शादी केवल 60 दिन के लिए वैलिड! फिर होगा ये बड़ा एलान

Singer Justin Bieber and model Hailey Baldwin have reportedly tied the knot!
जस्टिन बीबर और हैली की शादी केवल 60 दिन के लिए वैलिड! फिर होगा ये बड़ा एलान
जस्टिन बीबर और हैली की शादी केवल 60 दिन के लिए वैलिड! फिर होगा ये बड़ा एलान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।  हॉलीवुड के मशहूर कनाडाई पॉप सिंगर जस्टिन बीबर आखिरकार शादी के बंधन में बंध ही गए। जी हां सोशल मीडिया पर सिंगर जस्टिन बीबर की शादी की खबरें एकदम सनसनी की तरह फैल रही हैं। कहा जा रहा है सिंगर जस्टिन बीबर ने टेलीविजन पर्सनैलिटी और मॉडल हैली बाल्डविन से शादी कर ली है। हालांकि अभी जस्टिन बीबर और हैली बाल्डविन की तरफ से इस बात के लेकर कोई जवाब नही आया है। बता दें कि दोनों साल 2016 से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। 24 के जस्टिन और 21 साल की हैली ने इसी साल जुलाई में सगाई की थी। तभी से उनकी शादी की भी चर्चाएं होने लगी थी। जस्टिन और हैली को शादी की शॉपिंग करते हुए भी देखा जा चुका था। हाल ही में दोनों को मैरिज लाइसेंस कोर्ट हाउस के बाहर स्पॉट किया गया है।

 

Created On :   15 Sept 2018 9:05 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story