गायक शेखर ने लॉकडाउन में महामृत्युंजय मंत्र रिलीज किया

मुंबई, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। गायक-संगीतकार शेखर रवजियानी ने महामृत्युंजय मंत्र के अपने संस्करण का खुलासा किया है, जिसके जरिए वह भगवान शिव से प्रार्थना करते हैं कि इस कोरोनवायरस महामारी संकट में भगवान सबकी रक्षा करें।
शेखर ने कहा, मैं कई वर्षों से शंकर साहनी के इस महामृत्युंजय मंत्र का संस्करण सुन रहा हूं और यह वो प्रार्थना है जिसे मैं वास्तव में बहुत प्यार करता हूं और नियमित रूप से सुनता हूं।
इस लॉकडाउन अवधि के दौरान मैं मानवता की भलाई के लिए इस उम्मीद के साथ प्रार्थना कर रहा हूं कि यह मुश्किल समय बीत जाएगा। यहां महामृत्युंजय मंत्र का मेरा संस्करण है। मैं भगवान शिव से प्रार्थना करता हूं कि वे सभी की रक्षा करें।
इसके पहले कलाकार हनुमान चालीसा और गायत्री मंत्र के अपने संस्करण भी ला चुके हैं।
शेखर के महामृत्युंजय मंत्र का संस्करण भूषण कुमार की टी-सीरीज द्वारा जारी किया गया है।
भूषण ने कहा, जब से मेरे पिता (गुलशन कुमार) ने कंपनी शुरू की है तब से ही हम भक्ति बाजार में हैं। भगवान महादेव के आशीर्वाद से हम शेखर की आवाज में महामृत्युंजय मंत्र के इस संस्करण को रिलीज करने के लिए उत्साहित हैं।
उन्होंने कहा, हमें उम्मीद है कि कोरोनोवायरस महामारी के इस कठिन समय के दौरान यह मंत्र सकारात्मक बदलाव लाएगा।
Created On :   13 April 2020 5:00 PM IST