सोना के नए म्यूजिक एल्बम का विरोध, मुस्लिम संगठन की ओर से मिली धमकी

Singer Sona Mohapatra accuses Sufi NGO of threats
सोना के नए म्यूजिक एल्बम का विरोध, मुस्लिम संगठन की ओर से मिली धमकी
सोना के नए म्यूजिक एल्बम का विरोध, मुस्लिम संगठन की ओर से मिली धमकी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मशहूर बॉलीवुड सिंगर सोना महापात्रा को मुस्लिम संगठन की ओर से धमकी देने का मामला सामने आया है। दरअसल सोना का नया म्यूजिक वीडियो तोरी सूरत अभी-अभी लॉन्च हुआ है जिसके लिए सोना को धमकी मिली है। मुस्लिम संगठनों का कहना है कि सोना ने इस वीडियो एल्बम में छोटे कपड़े पहनकर गाना गाया है जो इस्लाम के खिलाफ है। इसलिए वे चाहते हैं कि सोना अपना वीडियो एल्बम हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हटा दें। इस पूरे मामले की जानकारी सोना ने खुद सोशन मीडिया के जरिए दी है। सोना ने अपने ट्वीट में मुंबई पुलिस को टैग करते हुए लिखा है कि "मुझे धमकी भरा नोटिस मिला है। मदरिया सूफी फाउंडेशन ने इसी के साथ मांग की है कि मैं अपना एक म्यूजिक वीडियो वापस ले लूं, जिसे भारतीय सेंसर बोर्ड पास कर चुका है। उनका दावा है कि यह वीडियो भद्दा है और इसके कारण सांप्रदायिक तनाव पैदा हो सकता है।
 


इसके बाद सोना ने एक के बाद एक ट्वीट कर पूरे मामले की जानकारी लोगों तक और पुलिस तक पहंचाई है। अपने अगले ट्वीट में सोना ने लिखा कि "मदारिया फाउंडेशन ने मुझे रेग्युलर ऑफेंडर कहा है। उन्हें मेरा 5 साल पुराना वीडियो मिला है जिसमें कोक स्टूडियो पर मैंने "पिया से नैना" सॉन्ग गाया है। उन्होंने इसे इस्लाम की बेइज्जती बताया है क्योंकि इसमें मैंने छोटे कपड़े पहने थे"। सोना ने बताया है कि मदारिया फाउंडेशन उन्हें पिछले 6 दिनों से परेशान कर रहा है।

 


उन्होंने आगे लिखा कि "मदारिया फाउंडेशन को तोरी सूरत म्यूजिक वीडियो में मेरी स्लीवलेस ड्रेस और बॉडी एक्पोजिंग डांसर्स के होने पर दिक्कत है। सूफी फाउंडेशन का दावा है कि मुझे धमकी देने के पीछे उनका मकसद सौहार्द और शांति बनाए रखना था। मैं इंडिया से पूछती हूं कि अब आप सिस्टरहुड के बारे में क्या कहेंगे? क्यों महिलाओं को कवर करने के लिए कहा जाता है? क्यों पब्लिक में गाने और डांस करने के लिए मना किया जाता है?
 


वहीं इस पूरे मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए सोना को फोन कर उनसे बात की। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। वहीं पुलिस के मामले को संज्ञान में लेने के बाद सोना ने एक और ट्वीट कर पुलिस को धन्यवाद किया है।

 

 

सोना की वकील ने दी सफाई

इस पूरे विवाद के बढ़ने के बाद सोना की वकील एच वखारिया ने पूरे मामले पर सफाई पेश की है। उन्होंने कहा है कि "सोना ने यह वीडियो मशहूर कवि अमीर खुसरो की कविता के आधार पर बनाया है। कुछ लोग कह रहे हैं कि सोना ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है, क्यों इस गाने के दौरान उनकी ड्रेस सही नहीं थी। कानूनी रूप से उनके पास सेंसर बोर्ड का सर्टिफिकेट है और अगर उन्होंने गलत कपड़े पहने होते तो बोर्ड इस गाने को मान्यता नहीं देता।"
 

 

इंडस्ट्री से मिला सपोर्ट 

इस मामले के सामने आने के बाद जाने-माने लेखक जावेद अख्त ने ट्वीट कर सोना का समर्थन किया है। जावेद अख्तर ने लिखा है कि "मैं उन प्रतिक्रियावादी संगठनों की निंदा करता हूं जो अमीर खुसरो के गीत पर बने सोना के वीडियो का विरोध कर रहे हैं। इन मुल्लाओं को पता होना चाहिए कि अमीर खुसरो हर भारतीय से जुड़े हुए हैं। ये आपकी जागीर नहीं हैं। 

Created On :   2 May 2018 12:44 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story