गायक एसपी बालासुब्रह्मण्यम कोरोना पॉजिटिव
चेन्नई, 5 अगस्त (आईएएनएस)। जाने माने गायक एसपी बालासुब्रह्मण्यम कोरोनावायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने इसकी जानकारी बुधवार को अस्पताल से एक वीडियो जारी कर दी।
एसपी बालासुब्रह्मण्यम ने वीडियो में बताया कि उनके सीने में जकड़न थी, जिसके बाद उन्होंने टेस्ट करवाया, जिसमें वह पॉजिटिव निकले। डॉक्टर्स ने कहा कि उन्हें कोरोना के हल्के लक्षण हैं और वह होम क्वारंटीन में रह सकते हैं, लेकिन वह परिवार वालों की सुरक्षा के लिए अस्पताल में भर्ती हो गए हैं।
उन्होंने अपने वीडियो में कहा, किसी को भी परेशान होने की जरूरत नहीं है और न ही मेरे स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए कोई फोन करे। मैं बिल्कुल स्वस्थ हूं, सिवाय ठंड और बुखार के। बुखार भी दो दिन में ठीक हो जाएगा, जिसके बाद मुझे छुट्टी मिल जाएगी और मैं घर चला जाऊंगा।
बालासुब्रह्मण्यम ने 16 भाषाओं में 40,000 से अधिक गाने गाए हैं। उन्हें पद्मभूषण और पद्मश्री से सम्मानित किया जा चुका है।
Created On :   5 Aug 2020 6:00 PM IST