गायन हमेशा से मेरा जुनून रहा है: अपारशक्ति
मुंबई, 28 अप्रैल (आईएएनएस)। अभिनेता अपारशक्ति खुराना का कहना है कि गायन हमेशा उनका जुनून रहा है। स्त्री, लुका चुप्पी और पति पत्नि और वो जैसी फिल्मों में अपने अभिनय के लिए जाने जाने वाले अभिनेता ने मिलिंद गाबा और किंग काजी के साथ तेरी यारी गाया है।
अपारशक्ति ने कहा, गायन बचपन से मेरा एक जुनून रहा है। लेकिन अभिनय के साथ, मैं इस पर उतना ध्यान केंद्रित नहीं कर पाया जितना मैं चाहता था। मुझे मिलिंद और किंग काजी जैसे गायकों के साथ जैंम करने का मौका मिला। वे बेहद प्रतिभाशाली हैं। मैं हमेशा से उनके गीतों का बहुत बड़ा प्रशंसक रहा हूं।
अपारशक्ति ने कहा, तेरी यारी प्यार और दोस्ती की भावना पर आधारित है। यह एक धुन है जो किसी के दिल को छू जाएगी। यह कुछ ऐसा गीत है जिसे मैं लूप पर सुनूंगा।
गीत टी-सीरीज द्वारा प्रस्तुत किया गया है।
Created On :   28 April 2020 8:30 PM IST