अपने डांसिंग मूव्स से इंटरनेट पर छाई सायशा सैगल

Sitasa Sehgal,became dancing sensation on internet with her dance moves
अपने डांसिंग मूव्स से इंटरनेट पर छाई सायशा सैगल
अपने डांसिंग मूव्स से इंटरनेट पर छाई सायशा सैगल

टीम डिजिटल, मुंबई. एक्टर दिलीप कुमार की ग्रैंड नीस (भतीजी पोती) सायशा सैगल डांसिंग सेनसेशन बन चुकी है. सायशा का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सायशा 'शेप ऑफ यू' गाने पर डांस कर रही है.

सायशा ने खुद ये वीडियो अपने ट्विटर हैंडलर पर अपलोड किाया है. सायशा ने वीडियो पर कैपशन लिखा है, 'जब आप उठते हैं और एक ऐसे गीत पर डांस करते हैं जिसे आप पसंद करते हैं! ये लिखते हुए सायशा ने समर फिटनेस को हैशटैग किया है. आपको बता दें कि सायशा एक्टर सुमित सैगल और शाहीन बानो की बेटी है. सायशा ने अजय देवगन की शिवाय फिल्म से डेब्यू किया है. सायशा एक बेहतरीन डांसर है. वे कथक में ट्रेन्ड है.

Created On :   13 Jun 2017 1:52 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story