थप्पड़ ने पहले दिन किया 3.07 करोड़ का व्यापार

Slap did business of 3.07 crores on the first day
थप्पड़ ने पहले दिन किया 3.07 करोड़ का व्यापार
थप्पड़ ने पहले दिन किया 3.07 करोड़ का व्यापार
हाईलाइट
  • थप्पड़ ने पहले दिन किया 3.07 करोड़ का व्यापार

मुंबई, 29 फरवरी (आईएएनएस)। तापसी पन्नू स्टारर फिल्म थप्पड़ ने पहले दिन शुक्रवार को घरेलू बाजार में 3.07 करोड़ का व्यापार किया है। दर्शकों ने फिल्म को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है।

फिल्म ट्रेड वेबसाइट कोईमोई डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, हालांकि फिल्म में हाई-पावर स्टारकास्ट और कमर्शियल वेल्यू की कमी है, लेकिन फिर भी उम्मीद थी कि फिल्म पहले दिन 4 से 5 करोड़ रुपये का व्यापार करेगी। इसके साथ ही वेबसाइट ने कहा कि थप्पड़ को पहले से रिलीज फिल्म शुभ मंगल सावधान, भूत पार्ट वन : द हॉन्टेड शिप से भी प्रतिस्पर्धा मिल रही है।

हालांकि इस फिल्म की एक खासियत है कि यह सीमित बजट की फिल्म है और फिल्म के रिलीज के पहले ही वैश्विक तौर पर इसके कंटेट को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है।

Created On :   29 Feb 2020 5:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story