सेल्फी के लिए स्टार ने फैन को मारा थप्पड़, देखें वीडियो

Slap to hit fan by star for selfie, see video
सेल्फी के लिए स्टार ने फैन को मारा थप्पड़, देखें वीडियो
सेल्फी के लिए स्टार ने फैन को मारा थप्पड़, देखें वीडियो

डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। स्टार और सुपर स्टार के मूड का कोई भरोसा नहीं होता है। कब किस बात पर गुस्सा हो जाएं और किस बात पर खुश हो जाएं इस बात का पता उनके साथ 24 घंटे रहने वाला शख्स भी पता नहीं लगा सकता। ऐसे में फैन्स तो उनसे बिलकुल अंजान होते हैं और उनकी स्क्रीन पर दिखने वाली देवता जैसे इमेज को ही सही मान लेते हैं, लेकिन जब वो उनसे मिलते हैं तो अक्सर ही उनकी बदसलूकी का शिकार बन जाते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ हैदराबाद में एक फैन के साथ जब एक साउथ एक्टर नंदमुरी बालाकृष्णा ने एक फैन को महज इसलिए थप्पड़ जड़ दिया क्योंकि वो उसके साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था।

#Balakrishna aka #Balayya Slapping Mission100 faces Update

Created On :   17 Aug 2017 3:45 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story