नए सिंगल में नजर आएगी स्मृति खन्ना और गौतम गुप्ता की जोड़ी

Smriti Khanna and Gautam Gupta will be seen in the new single
नए सिंगल में नजर आएगी स्मृति खन्ना और गौतम गुप्ता की जोड़ी
नए सिंगल में नजर आएगी स्मृति खन्ना और गौतम गुप्ता की जोड़ी

मुंबई, 14 मई (आईएएनएस) अभिनेत्री स्मृति खन्ना और गौतम गुप्ता, जो हाल ही में एक छोटी बच्ची के माता-पिता बने हैं, वे जल्द ही वजह नामक एक नए सिंगल में एक साथ दिखाई देंगे।

खबर की घोषणा करते हुए स्मृति ने इंस्टाग्राम पर लिखा, आप सभी के साथ अन्य खुशखबरी साझा करने को लेकर काफी रोमांचित हूं। गौतम और मैं एक नए सिंगल में नजर आने वाले हैं। यह आपको मंत्रमुग्ध कर देगा और आपको आपके बेटर हाफ की याद दिला देगा। लव बैलेड का यह रहा पहला लुक।

इस लव सॉन्ग को राहुल जैन ने गाया है।

साथ ही स्मृति ने एक मोशन पोस्टर अपलोड किया, जिसमें उन्हें गौतम के साथ एक रोमांटिक पोज में दिखाया गया है।

यह जोड़ी मेरी आशिकी तुम से ही के सेट पर मिली थी।

वजह को जैकी भगनानी का म्यूजिक लेवल जेजस्ट म्यूजिक प्रस्तुत कर रहा है।

Created On :   14 May 2020 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story