स्मृति खुराना ने प्रसव के बाद फिट बॉडी से सबको किया हैरान
मुंबई, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। टेलीविजन अभिनेत्री स्मृति खन्ना ने हाल ही में एक बच्ची को जन्म दिया और प्रेग्नेंसी के महज चंद दिनों के बाद ही उन्होंने अपनी बॉडी का गजब ट्रांसफॉरमेशन कर सबको चौंका दिया।
स्मृति ने इंस्टाग्राम पर अपनी दो तस्वीरों के एक कोलाज को साझा किया है, जिसमें से एक डिलीवरी से पहले की और बाद की तस्वीर है। इसमें मां बनने के बाद स्मृति की फिट बॉडी को देखकर लोग सोशल मीडिया पर उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं। स्मृति ने डिलीवरी के बाद जिस तेजी से अपना वजन घटाया है, उसने उनके प्रशंसकों को हैरत में डाल दिया है।
अपने इस पोस्ट के साथ वह लिखती हैं, मानव शरीर क्या कुछ कर सकता है यह जानकर मैं हैरान हूं! पहली तस्वीर बच्ची के जन्म के एक हफ्ते पहले ली गई है, दूसरी जन्म देने के एक हफ्ते बाद की है। मेरे इनबॉक्स में मां बनने वाली और हाल ही में मां बनीं महिलाओं की तरफ से सवालों की बाढ़ आ गई है। मैं जल्द ही एक वीडियो बनाकर इन सभी सवालों के जवाब देने की कोशिश करूंगी। मेरी नन्ही सी बच्ची के लिए आप सभी के प्यार और आशीर्वाद के लिए आपका धन्यवाद।
उनकी इस तस्वीर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा, डिलीवरी के बाद महज दस दिनों में इतना खूबसूरत फिगर पाना लगभग नामुमकिन है, लेकिन आपने पूरी दुनिया के सामने एक महिला की शक्ति का प्रदर्शन किया है। आपको सलाम।
स्मृति और उनके पति गौतम गुप्ता अपनी शादी के तीन साल बाद 15 अप्रैल को माता-पिता बने। दोनों की मुलाकात टीवी शो मेरी आशिकी तुम से ही के सेट पर हुई थी।
Created On :   27 April 2020 9:00 PM IST