रसोड़े में कौन था के अंदाज में स्मृति ने राहुल पर कसा तंज

Smriti took a dig at Rahul as who was in the kitchen
रसोड़े में कौन था के अंदाज में स्मृति ने राहुल पर कसा तंज
रसोड़े में कौन था के अंदाज में स्मृति ने राहुल पर कसा तंज
हाईलाइट
  • रसोड़े में कौन था के अंदाज में स्मृति ने राहुल पर कसा तंज

नई दिल्ली, 6 सितम्बर (आईएएनएस)। सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से रसोड़े में कौन था का ट्रेंड बरकरार है, जिसे लोग अपने अलग-अलग अंदाज में पेश कर रहे हैं।

रविवार को केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी भी इस मजेदार गाने के एक अलग वर्जन को पोस्ट किया, जिसे राहुल गांधी पर तंज कसने के रूप में बनाया गया था।

ईरानी ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया।

वीडियो में, स्मृति ईरानी साल 2010 के लोकप्रिय धारावाहिक साथ निभाना साथिया में कोकिलाबेन के मशहूर संवाद रसोड़े में कौन था का लिपसिंक करते हुए दिखाई दे रही हैं। ठीक इसी तरह से बाकी के किरदारों में राहुल गांधी और सोनिया गांधी को शामिल किया है। वीडियो के अंत में बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा राहुल ही राशि है कहते दिख रहे हैं। ऐसा उन्होंने एक टेलीविजन न्यूज चैनल में अपने दिए इंटरव्यू में कहा था। उसी एक अंश को वीडियो में जोड़कर पेश किया गया है।

अपने इस पोस्ट को कैप्शन देते हुए स्मृति ने लिखा, बस अब यही बचा था।

एएसएन/जेएनएस

Created On :   6 Sept 2020 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story