"Sniff" एक ऐसे बच्चे की कहानी जो गुस्सा तक सूंघ लेता है
डिजिटल डेस्क, मुबंई। अगर किसी के पास किसी चीज की कमी हो, तो उसे किस तरह की समस्याएं होती हैं, ये सब हम सोच सकते हैं और देखते भी आ रहे हैं। जैसे यदि कोई ब्लाइंड है, तो वो इस खूबसूरत दुनिया को कभी देख ही नहीं पाता और ऐसे ही यहां से चले जाता है। इसी तरह किसी न किसी में कोई डिफेक्ट होता है, लेकिन ऊपरवाला जब किसी से कुछ छीनता है, तो उसे कुछ ऐसी पॉवर भी दे देता है, जो किसी नॉर्मल पर्सन के पास नहीं होती। ऐसी ही एक मूवी 'स्निफ' आ रही है, जिसमें एक ऐसा बच्चा है, जो सूंघ नहीं सकता। इस फिल्म को अमोल गुप्ते ने डायरेक्ट किया है। जिसका ट्रेलर अभी लॉन्च किया गया है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फिल्म एक ऐसे बच्चे की कहानी है, जो सूंघ नहीं सकता। लेकिन स्कूल के कैमिस्ट्री लैब में हुए एक हादसे के बाद इसकी सूंघने की शक्ति बढ़ जाती है और ये दूर से ही किसी गुस्सा और प्यार तक सूंघ लेता है। ये फिल्म पूरी तरह से काल्पनिक है और इसमें बच्चे को एक सुपरहीरो के तौर पर पेश किया गया है। इसके डायरेक्टर अमोल गुप्ते बच्चों के लिए फिल्म बनाने के एक्सपर्ट माने जाते हैं, इससे पहले भी 'स्टेनली का डब्बा' और 'हवा-हवाई' जैसी फिल्में भी बना चुके हैं।
Created On :   21 July 2017 12:35 PM IST