..तो मेरिल स्ट्रीप ने इस तरह मनाया स्टीफन सोंडहाइम का जन्मदिन
लॉस एंजेलिस, 28 अप्रैल (आईएएनएस)। ऑस्कर विजेता-अभिनेत्री मेरिल स्ट्रीप ने अभिनेत्री क्रिस्टीन बारांस्की के साथ संगीतकार स्टीफन सोंडहाइम के 90वें जन्मदिन को मस्तीभरे अंदाज, पूरे स्टाइल के साथ मनाया।
एसशोबिज डॉट कॉम के मुताबिक, पूरी तरह से फिट ड्रेस पहनने के बजाय दोनों अभिनेत्रियों ने सोंडहाइम के वर्चुअल बर्थडे सेलिब्रेशन टेक मी टू द वर्ल्ड : ए सोंडहाइम नाइन्टीयथ के दौरान बाथरोब पहनना पसंद किया।
स्ट्रीप और बारांस्की के साथ अभिनेत्री ऑड्रा मैकडोनाल्ड भी शामिल हुईं। जो सोंडहाइम के म्यूजिकल कंपनी पर इन लोगों के परफार्म करने के दौरान ड्रिंक का लुत्फ ले रही थी।
बारांस्की ने रेड वाइन लेना पसंद किया और स्ट्रीप ने मार्टिनी लिया जबकि मैकडोनाल्ड सीधे बोतल से घूंट गटक गईं।
इस इवेंट को शुरू में तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ा।
यह कार्यक्रम 35 मिनट की देरी से शुरू हुआ जब अभिनेता और होस्ट राउल एस्पर्जा बेतरतीब ढंग से लाइव अपीयर हुए और सोंडहाइम के साथ बात करते देखे गए।
Created On :   28 April 2020 9:00 PM IST