सोभिता धुलिपला ने नई पोस्ट में खुद के बारे में बताया
- सोभिता धुलिपला ने नई पोस्ट में खुद के बारे में बताया
मुंबई, 2 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेत्री सोभिता धुलिपला ने अपनी नई सोशल मीडिया पोस्ट में खुद के बारे में बताया है।
सोभिता ने इसके लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया, जहां वह सफेद टी-शर्ट और स्कार्फ से बंधे अपने बालों के साथ नजर आईं।
उन्होंने फोटो के कैप्शन में कहा, स्कार्फ को पहनने वाली, कॉफी को पीने वाली, चेहरे पर 10 तिलों वाली , समुद्र से आनंदित लड़की।
अभिनेत्री ने रमन राघव 2.0 से बॉलीवुड में कदम रखा था और बाद वह द बॉडी और द कालाकांडी जैसी फिल्मों में भी दिखीं। वेब सीरीज मेड इन हेवन में उनकी भूमिका को काफी सराहा गया था। इसके अलावा वह शॉर्ट होरर सीरीज घोस्ट स्टोरीज में भी नजर आयी थी।
शोभिता निर्देशक शशी किरण की मेजर में नजर आएंगी। इस फिल्म से महेश बाबू निर्माता के तौर पर अपनी नई पारी की शुरुआत करेंगे। फिल्म 26/11 के शहीद मेजर उन्नीकृष्णन के जीवन पर आधारित है।
Created On :   2 July 2020 5:30 PM IST