इधर सोशल मीडिया में 'ट्रोल' योग !

social media troll on yoga
इधर सोशल मीडिया में 'ट्रोल' योग !
इधर सोशल मीडिया में 'ट्रोल' योग !

दैनिक भास्कर न्यूज डेस्क, भोपाल. देश के साथ पूरी दुनिया में बुधवार को तीसराअंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, बीजेपी प्रेजिडेंट अमित शाह,योग गुरु बाबा रामदेव समेत कई मंत्री,आला अधिकारी योग दिवस का हिस्सा बने. वहीं सोशल मीडिया भी योग के मामले में किसी से पीछे नहीं रहा. सोशल मीडिया में कई प्रकार के आसन बताए जा रहें हैं और मंत्रियों को जमकर ट्रॉल भी किया जा रहा है. आप भी देखिए सोशल मीडिया का 'ट्रॉल' योग..

चने के खेत में 'योग'
केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू के योग आसन ने तो माधुरी दीक्षित के मशहूर गाने 'जोरा जोरी चने के खेत में..' की याद दिला दी..

2_1

गांधी जी के बंदर !
पीएम नरेंद्र मोदी का ये आसन आपको भी गांधी जी की याद जरूर दिला रहा होगा.

 4_1


राहुल की याद में पीएम मोदी !
देखिए इन महाशय का कहना है कि पीएम मोदी आसन के बहाने ऊपर वाले को याद कर उनसे राहुल गांधी को जल्दी वापस भेजने की दुआ मांग रहें हैं. आपका क्या कहना है..?

 5_1




योग के साथ 'सीरियल' का मजा !
महिलाओं को सीरियल्स कितने पसंद होते हैं,ये जगजाहिर है. इसलिए तो योग करते करते भी वो इस अंदाज में सीरियल देख ही लेतीं हैं.

7 

 

ये प्यार का मामला है !
और मंत्री वेंकैया नायडू के पीछे यूजर्स तो हाथ धोकर ही पड़ गए हैं. तभी तो उनके इस आसन को फोटोशॉप करके देखिए क्या बना दिया गया है.

  3

 

मोदी की दबंगई !
इन तस्वीरों के जरिए सीएम केजरीवाल की हालत और मोदी की दबंगई बताई जा रही है.

Capture_1

सलमान का डर !

जब सलमान भाईजान गाड़ी चलातें हैं तो सबसे महफूज आसन यही होता है. #HitandRun

8

 

 

Created On :   21 Jun 2017 3:51 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story