इधर सोशल मीडिया में 'ट्रोल' योग !
दैनिक भास्कर न्यूज डेस्क, भोपाल. देश के साथ पूरी दुनिया में बुधवार को तीसराअंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, बीजेपी प्रेजिडेंट अमित शाह,योग गुरु बाबा रामदेव समेत कई मंत्री,आला अधिकारी योग दिवस का हिस्सा बने. वहीं सोशल मीडिया भी योग के मामले में किसी से पीछे नहीं रहा. सोशल मीडिया में कई प्रकार के आसन बताए जा रहें हैं और मंत्रियों को जमकर ट्रॉल भी किया जा रहा है. आप भी देखिए सोशल मीडिया का 'ट्रॉल' योग..
चने के खेत में 'योग'
केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू के योग आसन ने तो माधुरी दीक्षित के मशहूर गाने 'जोरा जोरी चने के खेत में..' की याद दिला दी..
गांधी जी के बंदर !
पीएम नरेंद्र मोदी का ये आसन आपको भी गांधी जी की याद जरूर दिला रहा होगा.
राहुल की याद में पीएम मोदी !
देखिए इन महाशय का कहना है कि पीएम मोदी आसन के बहाने ऊपर वाले को याद कर उनसे राहुल गांधी को जल्दी वापस भेजने की दुआ मांग रहें हैं. आपका क्या कहना है..?
योग के साथ 'सीरियल' का मजा !
महिलाओं को सीरियल्स कितने पसंद होते हैं,ये जगजाहिर है. इसलिए तो योग करते करते भी वो इस अंदाज में सीरियल देख ही लेतीं हैं.
ये प्यार का मामला है !
और मंत्री वेंकैया नायडू के पीछे यूजर्स तो हाथ धोकर ही पड़ गए हैं. तभी तो उनके इस आसन को फोटोशॉप करके देखिए क्या बना दिया गया है.
मोदी की दबंगई !
इन तस्वीरों के जरिए सीएम केजरीवाल की हालत और मोदी की दबंगई बताई जा रही है.
सलमान का डर !
जब सलमान भाईजान गाड़ी चलातें हैं तो सबसे महफूज आसन यही होता है. #HitandRun
Created On :   21 Jun 2017 3:51 PM IST