इनाया संग पापा की बॉन्डिंग को Instagram पर सोहा ने किया शेयर

Soha ali khan shares a photo of daughter inaya with Papa kunal on Instagram
इनाया संग पापा की बॉन्डिंग को Instagram पर सोहा ने किया शेयर
इनाया संग पापा की बॉन्डिंग को Instagram पर सोहा ने किया शेयर

डिजिटल डेस्क,मुंबई। बॉलीवुड एक्टर कुणाल खेमू हाल में पापा बने हैं। इस नवरात्रि पर उनकी एक्टर पत्नी सोहा अली खान से एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम कपल ने इनाया नौमी खेमू रखा है। कुणाल अपना फादरहुड किस तरह इंजॉय कर रह रहे हैं, इसका अंदाजा उनकी इंस्टाग्राम पर शेयर की गई फोटो से ही लगाया जा सकता है। 

कुणाल इस तस्वीर में बेटी को गोद में लिए हुए हैं। अपनी अपकमिंग फिल्म गोलमाल अगेन के प्रमोशन में बिजी होने के बावजूद एक्टर अपनी बेटी इनाया के साथ वक्त बिताने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।

गौरतलब है कि सोहा ने 29 सितंबर को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्‍पताल में बेटी को जन्‍म दिया है। सोहा के पति कुणाल खेमू, "महानवमी" पर हुए बेटी के जन्‍म से बेहद खुश हैं और उन्‍होंने अपनी ये खुशी सोशल मीडिया पर फैन्‍स के साथ साझा की थी। कुणाल ने ट्वीट कर लिखा, "हमें ये बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि आज के शुभ दिन हमारे घर बेटी का जन्म हुआ है। सोहा और बेटी का स्वास्थ्य अच्छा है। हम आपके प्यार और आशीर्वाद के लिए शुक्रिया अदा करते हैं।"

वहीं अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद सोहा और कुणाल ने बेटी के साथ अपना पहला अपियरेंस दिया था। अब एक्ट्रेस ने इनाया की पहली तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है। 
बेटी के जन्म से पहले सोहा ने बताया था कि कैसे करीना उनके लिए मदद और गाइडेंस देती रही हैं। उन्होंने कहा था- करीना बहुत मददगार रही हैं। वो हाल ही में इन सब से गुजरी है। इसलिए मैं उससे नियमित तौर पर ढेर सारे सवाल पूछा करती थी। मुझे क्या खाना चाहिए, किस चीज की इजाजत है, किसकी नहीं है।

सोहा अली खान तिग्मांशू धूलिया की फिल्म साहब बीवी और गैंगस्टर में अहम किरदार निभाएंगी। इस फिल्म में संजय दत्त भी नजर आएंगे। हालांकि अभी तक कुछ भी कंफर्म नहीं हुआ है। वहीं कुणाल अपनी मल्टी स्टारर फिल्म गोलमाल अगेन के दिवाली पर रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं।

Created On :   12 Oct 2017 9:38 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story