सोहा-कुणाल की बेटी का हुआ नामकरण, ट्विटर पर शेयर किया नाम

Soha-Kunals announce their daughters name,shared on Twitter
सोहा-कुणाल की बेटी का हुआ नामकरण, ट्विटर पर शेयर किया नाम
सोहा-कुणाल की बेटी का हुआ नामकरण, ट्विटर पर शेयर किया नाम

डिजिटल डेस्क,मुंबई। सोहा अली खान 29 सितंबर को एक बेटी का मां बनीं। सोहा के हसबैंड कुणाल खेमू ने फैंस से पापा बनने की खुशी ट्विटर पर शेयर की। अब पापा कुणाल ने बेटी का नाम भी अपने ट्विटर हैंडर पर फैंस के साथ शेयर किया है। 

सोहा-कुणाल महानवमी के पेरेंट्स बने थे इसलिए उन्होंने बेटी का नाम में नवमी को जोड़ा गया है। सोहा-कुणाल ने बेटी का नाम इनाया नौमी खेमू रखा है। उर्दू में इनाया का मतलब होता है अल्लाह का तोहफा। इसका मतलब मदद करना, चिंता और समर्थन मिलना भी होता है जो खुद भगवान से मिलता है। नवमी यानी नवरात्रि का नवां दिन। इस दिन मां दुर्गा ने मनुष्यों की रक्षा के लिए महिषासुर नाम के राक्षस का वध किया था। 

 

 

कुणाल ने बेटी के नामकरण की खबर भी ट्विटर के जरिए फैंस को दी है। उन्होंने लिखा- हमने अपनी बेटी का नाम इनाया नौमी खेमू रखा है। छोटी सी इनाया खुश और हेल्दी है और उसने आप सभी को आपकी दुआओं और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद कहा है। 

ये भी पढ़े-कॉमेडी क्विन भारती सिंह का प्री-वेडिंग फोटोशूट सोशल मीडिया पर वायरल

बेटी की जन्म की खुशी ट्विटर पर की थी शेयर

बेटी के जन्म की खबर शेयर करते हुए कुणाल ने लिखा था- हम इस बात को शेयर करते हुए बहुत खुश हैं कि इस पावन दिन के मौके पर हमारे घर एक खूबसूरत बेटी आई है। आप सभी के प्यार और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद।

 

 

सोहा-कुणाल की बेटी के जन्म के बाद से ही पटौदी परिवार में खुशी का माहौल है। हर कोई सोहा की बेटी के जन्म से काफी खुश है। करीना कपूर खान ने कहा कि फाइनली तैमूर के पास खेलने के लिए अपनी एक छोटी बहन है।

कुणाल खेमू ने पापा बनने से पहले कहा था कि "मुझे नहीं पता कि हमारा बेटा होगा या बेटी लेकिन मैं बहुत एक्साइटिड हूं। अभी के लिए हमने न्यूट्रल रंगों को नर्सरी के लिए चुना है। तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। मैंने स्लिंग बेबी बैग भी खरीद लिया है।"

आपको बता दें कुणाल खेमू की अगली फिल्म गोलमाल अगेन जल्द ही रिलीज होने वाली है। इसका ट्रेलर लॉन्च हो चुका है।

Created On :   2 Oct 2017 8:21 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story